नौकरी को करें आवेदन

केलांग -हिमाचल प्रदेश एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल लाहुल स्थित कुकुमसेरी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सात पद भरे जाने हैं। इनमें से दो पद कुक, एक पद मेस हैल्पर, दो पद पीयन कम स्वीपर तथा दो पद चौकीदार कम स्वीपर के भरे जाने हैं। यह जानकारी परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना स्मृतिक नेगी  ने  दी। उन्होेंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर अपना वायो डाटा भर कर उनके कार्यालय में आवश्यक सत्यापित प्रमाण-पत्रों सहित 15 सितंबर, 2019 तक जमा कर सकते हंै। आवश्यक प्रमाण-पत्र प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वह 10वीं पास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकार के निर्धारित मापदंडों की छूट दी जाएगी। एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के स्थानीय उम्मीदवारों को अलग से पांच अंक, बीपीएल के दो अंक, एक बेटी के लिए तीन अंक, किसी सरकारी व अर्धसरकारी संस्था में चार वर्ष के अनुभव पर दो अंक तथा विधवा, तलाकशुदा व एकल नारी को अलग से चयन प्रक्रिया में तीन अंक प्रदान किए जाएंगे।