नौनिहालों को जल्द मिलेंगे फ्री बैग

ऊना-प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को अटल वर्दी योजना के अंतर्गत जल्द ही फ्री स्कूल बैग भी मिलेंगे। इसके लिए सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली बार स्कूली बच्चों को निःशुल्क बैग मुहैया करवाए जा रहे हैं। जबकि सरकार की ओर से इससे पहले स्कूली बच्चों को वर्दी मुहैया करवाने का ही प्रावधान था, लेकिन इस बार सरकार की ओर से यह भी निर्णय लिया गया कि सरकारी स्कूलों के नौनिहालों को फ्री बैग भी मुहैया करवाए जाएंगे। प्रदेश भर में सरकार की ओर से पहली, तीसरी, छठी, नौवीं कक्षा के नौनिहालों को फ्री निःशुल्क बैग दिए जाएंगे। सरकार की इस योजना से प्रदेश भर के करीब अढ़ाई लाख स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। इन नौनिहालों को फ्री स्कूल बैग मुहैया करवाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के 128 बीइइओ आफिस, 124 सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्य के आफिस पहुंचाएं जाएंगे। प्रदेश में पहली कक्षा के 51607, तीसरी कक्षा में 55768, छठी कक्षा में 66333, नौवीं कक्षा में 82806 नौनिहालों को फ्री स्कूल बैग मिलेंगे। वहीं, स्कूलों को इससे पहले बैग बच्चों में आबंटित करने से पहले बैग के सैंपल भेजे जाएंगे। स्कूली नौनिहालों को बैग आबंंटित करने से पहले स्कूल में बैग आबंटन के लिए एक कमेटी बनेगी जो कि बैग आबंटन के दौरान शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए सैंपल और बैग का मिलान करेगी। उधर, इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ऊना संदीप गुप्ता ने कहा कि उच्च अधिकारियों की ओर से इस बारे में निर्देश मिले हैं।