नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी

By: Sep 16th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़ -स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब  बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य स्तरीय सब-नेशनल पोलियो राउंड की शुरुआत सिंह सभा गुरु द्वारा साहिब बलोंगी (मोहाली) से की। इस दौरान उन्होंने बलोंगी में आयोजित राज्य स्तरीय समागम में पांच साल से छोटी उम्र के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाईं। इस दौरान बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब भर में 0-5 साल तक की आयु के लगभग 10 लाख बच्चों को पोलियो बूंदें पिलाने का लक्ष्य है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए और घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने के लिए आठ हजार टीमों का गठन किया गया है, जिनकी सुपरवीजन करने के लिए 800 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पूरे संसार की बड़ी प्राप्ति है कि पोलियो को खत्म किया जा रहा है और यह अंतिम पड़ाव में है। परंतु हम जानते हैं कि कोई भी लड़ाई तब तक जीती नहीं जा सकती, जब तक उसे जड़ से खत्म न कर दिया जाए। जहां पूरे संसार में पोलियो को मुक्त करने की कोशिशों हो रही हैं, वहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देश अभी भी पोलियो की समस्या के साथ जूझ रहे हैं। श्री सिद्धू ने लोगों से अपील की कि वह आगे आकर अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि 27 मार्च, 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित किया है। इस बात पर जोर देते हुए कि सरकार बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव यत्न कर रही है, उन्होंने कहा कि इस मुहिम के अधीन राज्य के हरेक बच्चे का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने राज्य को पोलियो मुक्त रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और वालंटियरों के अथक यत्नों की सराहना की। इस मौके पर डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब डा. अवनीत कौर, राज्य टीकाकरण अफसर डा. जीबी सिंह, सिविल सर्जन मोहाली डा. मनजीत सिंह, जिला टीकाकरन अफसर डा. वीणा जरेवाल, एसएमओ डा. कुलजीत कौर, मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलबीर सिंह, बीर सिंह बाजवा, निरमलजीत सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App