न्यू ज्ञान धाम स्कूल में साक्षरता पर जगाया अलख

नालागढ़। न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल नालागढ़ में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाते हुए साक्षरता के महत्व को बताया गया। सातवीं कक्षा की छात्रा महक ने साक्षरता के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का मुख्य लक्ष्य विभिन्न भाषाओं की जानकारी का होना है, जिसके तहत विद्यार्थियों को विभिन्न भाषा में पठन के लिए प्रेरित किया गया, ताकि साक्षरता की चुनौतियों के लक्ष्य को पूरा करने में सहायता मिल सके। स्कूल की प्रधानाचार्या शबनम चौहान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की हर साल आठ सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है और पूरी दुनिया में साक्षरता बढ़ाने के दृष्टिगत इसका आयोजन होता है। उन्होंने कहा कि आज भी विश्व में अनेक लोग निरक्षर है। या तो उनके पास स्कूल नहीं है या फिर मां बाप बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे है। उन्होंने कहा की इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि जिस देश व सभ्यता ने ज्ञान को अपनाया है, उसका विकास अभूतपूर्व गति से हुआ है। सरकार ने शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं चलाई है।