पंजपीरी-ज्योरीपत्तन सड़क पर चक्का जाम

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

रोड की खस्ताहालत पर लोगों का फूटा गुस्सा, महकमे के खिलाफ की नारेबाजी

स्वारघाट-लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के तहत आने वाले पंजपीरी-ज्योरीपत्तन संपर्क मार्ग की खस्ता हालत पर ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीण क्रप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले सड़कों पर उतर कर लामबंद हो गए है। रविवार को क्रप्शन कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली की अगवाई में हिमाचल के पदाधिकारियों, सदस्यों व ग्रामीणों ने पंजपीरी-ज्योरीपत्तन संपर्क मार्ग पर कुछ समय के लिए चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ  जमकर नारेबाजी  कर अपना गुबार निकाला। इस दौरान कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस चक्का जाम में  संस्था के आरटीआई सेल हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष  देवी  राम ठाकुर, प्रदेश लीगल सेल चेयरमैन रमेश भारद्वाज, उपप्रधान श्याम शर्मा, हेमराज, सुनील कुमार, रसीद मोहम्मद, गुरदेव, कुलदीप कुमार व विजय कुमार आदि मौजूद रहे। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि करीब दस किलोमीटर लंबे पंजपीरी-ज्योरीपत्तन संपर्क मार्ग पर पिछले करीब एक साल से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहन चालकों व बस आपरेटर्ज को भारी दिक्कतों व असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और बजरी उखड़ी होने के कारण सड़क की हालात ऐसी बन चुकी है कि अगर सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। ऐसा नहीं कि इस मार्ग से नेता, प्रशासन एवं विभाग बेखबर है। आए दिन नेता, प्रशासन एवं विभाग के लोग इन गड्ढों से गुजरते हैं, लेकिन सभी इस मार्ग की अनदेखी कर निकल जाते हैं। संस्था का कहना है कि फोरलेन कंपनी की भारी मशीनरी और ओवरलोड वाहनों के चलने से सड़क टूट गई है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, वहीं कुछ जगहों पर सड़क की टायरिंग उखड़ने से बजरी सड़क पर निकल गई है, जिस पर दोपहिया वाहन स्किड होकर लोग घायल हो रहे हैं। इस सड़क पर गड्ढों की भरमार होने के कारण लोगों के नए वाहन खराब हो रहे है। सड़क पर पड़े गड्ढों में जंप लगने की वजह से वाहनों के कलच-प्लेट और पट्टे टूट रहे हैं। संस्था ने लोक निर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर सड़क की दशा नहीं सुधारी गई, तो पंजपीरी-ज्योरीपत्तन पूरी तरह से चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App