पंजाब में धरे चार आतंकी

By: Sep 23rd, 2019 12:05 am

चंडीगढ़ -पंजाब पुलिस के हाथ रविवार को एक बड़ी कामयाबी लगी। राज्य पुलिस ने पंजाब और आसपास के राज्यों में आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने आगे की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि इस संगठन को पाकिस्तान और जर्मनी स्थित एक आतंकी संगठन का समर्थन मिला हुआ था। पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह टेरर मॉड्यूल पंजाब और उसके पड़ोसी राज्यों में आतंकी हमले की तैयारी में था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान बलवंत सिंह उर्फ  बाबा, आकाशदीप उर्फ  आकाश रंधावा, हरभजन सिंह और बलबीर सिंह के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में आगे बताया गया कि पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। इसके अलावा पांच एके-47, कुछ पिस्टल्स, सेटेलाइट फोन भी बरामद किए हैं। आगे की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App