पंत वर्ल्ड क्लास, टीम इंडिया देगी पूरा साथ

By: Sep 27th, 2019 12:07 am

कोच शास्त्री बोले, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए बरत रहे संयम

मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वर्ल्ड क्लास बताया है। रवि शास्त्री ने कहा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें हर प्रकार का समर्थन देगी, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल हो सकें। बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी के कारण पिछले कुछ समय से पंत की कड़ी आलोचना हो रही है। शास्त्री ने कहा कि पंत अलग हैं। वह एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी और मैच विनर हैं। वनडे और टी-20 की बात करें तो दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी पंत जैसे हैं। मैं उन पांच खिलाडि़यों में अंगुलियों पर भी नहीं गिन सकता। कोच शास्त्री ने कहा कि आपकी सभी मीडिया रिपोर्ट्स और सभी विशेषज्ञ लिख रहे हैं, लेकिन इस समय भारतीय टीम पंत के साथ है। विशेषज्ञों का काम है, वे बोल सकते हैं। पंत एक स्पेशल लड़के हैं और वह पहले ही काफी कुछ साबित कर चुके हैं। वह आगे केवल सीखेंगे और टीम प्रबंधन अंत तक पंत का समर्थन करेगा। कोच ने कुछ समय पहले पंत पर बयान देते हुए कहा था कि उन्हें थोड़ी अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा। शास्त्री ने कहा कि यह मत कहिए की टीम प्रबंधन, पंत के प्रदर्शन के कारण मैंने वो बयान दिया था। अगर कोई गलती करता है तो मुझे उसे बताने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि क्या मैं वहां सिर्फ तबला बजाने के लिए हूं? लेकिन यह खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास है। यह खिलाड़ी किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकता है। हमें उन्हें समर्थन देना होगा, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर कर पाएं।

इस साल बुमराह का टेस्ट खेलना मुश्किल

नई दिल्ली – भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने में अब कुछ ही वक्त बचा है। और भारतीय टीम प्रबंधन को एक बड़ा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बुमराह की लोअर बैक में चोट है और यही कारण है कि टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। टीम प्रबंधन अब उम्मीद कर रहा है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज मे बुमराह वापसी करेंगे। टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की राडार पर बांग्लादेश सीरीज नहीं है। टीम प्रबंधन चाहता है कि बुमराह पूरी तरह फिट होने के बाद ही मैदान पर लौटें। इसके साथ ही उनकी निगाह अगले साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी है और बुमराह उसमें टीम के अहम हथियार होंगे। सूत्र ने बताया कि आप कह सकते हैं कि टीम प्रबंधन का उद्देश्य है कि बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में लौटेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App