पंदरेहड़ स्कूल बनने लगा मॉडल

By: Sep 23rd, 2019 12:30 am

नूरपुर -नूरपुर हलके के तहत पड़त राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंदरेहड़ को एक मॉडल स्कूल बनाने की मुहिम तेज कर दी है। इस स्कूल में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान सिकंद्र राणा ने की। इस बैठक में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य,  शिक्षक व विद्यार्थियों के अलावा विद्यार्थियों  के अभिभावकों ने भी भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को नए स्कूल बैग,  जूते व यूनिफार्म भेंट की गई। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सिकंद्र राणा ने कहा कि राजकीय प्राथमिक स्कूल पंदरेहड़ को क्षेत्र का मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। उन्होंने स्कूल में एक और शिक्षक तैनात करने के लिए विधायक राकेश पठानिया का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जल्दी ही खेल मैदान तैयार कर दिया जाएगा व बच्चों को ट्रैक सूट दिए जाएंगे, जिससे वह खेलों में भाग ले सके। गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में छात्रों की संख्या कम होने के कारण सरकार ने इस स्कूल को बंद कर दिया था और पंचायत प्रधान सिकंद्र राणा के इस स्कूल के पुनः खोलने की विधायक राकेश पठानिया से मांग की थी।  विधायक राकेश पठानिया ने पंचायत की मांग को स्वीकार करते हुए सरकार से राजकीय प्राथमिक स्कूल पंदरेहड़ को पुनः खोलने की अधिसूचना जारी करवाई थी। पंचायत प्रधान सिकंद्र राणा ने अपनी बेटी का इस स्कूल में दाखिल करवा कर एक शुरुआत की और इस समय  लगभग 18 बच्चे स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।  कुछ समय पहले तहसीलदार नूरपूर डा. गणेश ठाकुर ने इस स्कूल को गोद लिया था और  उन्होंने इस स्कूल में एलईडी टीवी लगवा कर व इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवा कर यह बच्चों को स्मार्ट क्लास द्वारा बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया है। अब स्थानीय पंचायत प्रधान व लोग इस स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने को प्रयासरत है, ताकि यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App