पझौता क्षेत्र में पहुंची भाजपा नेताओं की टोली

उप-चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस में बढ़ी सरगर्मियां

नाहन –हिमाचल प्रदेश विधानसभा की दो सीटों धर्मशाला व पच्छाद के उप चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हाल ही के सराहां दौरे के बाद सोमवार को प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप के अलावा चौपाल के विधायक बिट्टू वर्मा, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा व पुरुषोत्तम गुलेरिया ने राजगढ़ क्षेत्र के पझौता का दौरा किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई, जिसमें अगामी विधानसभा के उप चुनाव पर पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कसने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सरकार के मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र को चार हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें सराहां, नारग, राजगढ़ व पझौता शामिल है। नरेंद्र बरागटा को क्षेत्र का चुनावी प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने पझौता क्षेत्र के सनौरा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को विकास नजर नहीं आता है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं को अपने चश्में का नंबर बदल लेना चाहिए। इस अवसर पर सुरेश कश्यप ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के 26 लाख रुपए से बने भवन का लोकार्पण किया तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 225 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए। सुरेश कश्यप ने कांगे्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने पूर्व के पांच वर्ष के कार्यकाल में विकास की अनदेखी की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा उप-चुनाव के लिए कमर कसने का भी आह्वान किया तथा घोषणा की है कि आगामी सत्र से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जदोल टपरोली में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी। भाजपा नेताओं के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के पझौता क्षेत्र में चुनावी हरकत से पारा चढ़ गया है। गौर हो कि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र उप-चुनाव को देखते हुए भाजपा व कांग्रेस क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। भाजपा के टिकट के लिए सात आवेदक अभी तक सामने आ चुके हैं, जिसमें मुख्य रूप से पझौता व रासू मंदिर क्षेत्र से शास्त्री प्रेम सिंह कश्यप गिरिपार से टिकट के दावेदार अपना दावा ठोक चुके हैं। प्रेम सिंह कश्यप को पझौता, रासू मंदिर व राजगढ़ क्षेत्र से जहां कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है, वहीं पार्टी भी गिरिपार से प्रत्याशी की नब्ज टटोल रही है। अन्य टिकट के आवेदकों में गिरिपार से ही रमेश सिकटा, जिला परिषद की पूर्व चेयरमैन व वर्तमान सदस्य दयाल प्यारी, नारग क्षेत्रद्ध से उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षक भविंद्र सिंह, जिला परिषद की पूर्व सदस्य रीना कश्यप के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव कश्यप के नाम शामिल हैं। कांगे्रस से फिलहाल एकमात्र उम्मीदवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर का मैदान में चर्चा में है। कांगे्रस आलाकमान भी गंगूराम मुसाफिर के नाम पर हरी झंडी के संकेत दे चुके हैं। गौर हो कि हाल ही के लोकसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक व वर्तमान में सांसद सुरेश कश्यप को 16021 मतों की बढ़त मिली थी, जबकि गत विधानसभा चुनाव में सुरेश कश्यप को करीब छह हजार मतों से जीत दर्ज हुई थी। सुरेश कश्यप भाजपा के टिकट पर पच्छाद से दो बार जीत दर्ज कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगूराम मुसाफि को मात दे चुके हैं। कांग्रेस जहां अपने पुराने किले को फतेह करने पर जोर दे रही है, वहीं भाजपा भी अपनी जीत को कायम रखना चाहती है।