पट्टा महलोग में मनाया किशोर स्वास्थ्य दिवस

चंडी -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग में मंगलवार को खंड चिकित्सा अधिकारी संगीता उप्पल के निर्देशानुसार किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य शिक्षक रामावतार ठाकुर ने बच्चों को किशोर स्वास्थ्य दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बच्चों में किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं और बीमारियों के बारे में जागरूक किया। उन्हें पोषण, यौन, प्रजनन स्वास्थ्य और संक्रमण रोग नशीले पदार्थों के सेवन मानसिक स्वास्थ्य और महावारी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों को अनीमिया, संतुलित आहार, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन शरीर की देखभाल माता-पिता की सलाह मानसिक स्वास्थ्य गलत पदार्थों का उपयोग तथा एचआईवी के बारे में भी जागरूक किया गया। इस शिवर में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें तंमना ने पहला स्थान प्रीति ने दूसरा व आरती ने तीसरा स्थान हासिल किया।