पट्टा में बाल विज्ञान सम्मेलन

By: Sep 18th, 2019 12:28 am

लदरौर -भोरंज ब्लॉक का बाल विज्ञान सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा में मंगलवार से शुरू हो गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ ओएसडी नंद लाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने छात्रों को विज्ञान का महत्त्व समझाते हुए उन्हें इसमें अधिक रुचि लेने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चंबियाल ने की। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 80 स्कूलों के 580 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहली बार छात्रों की रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन की गई। इसके लिए वेब पोर्टल का प्रयोग किया गया। चंबियाल ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्थापित करने के लिए बाल विज्ञान सम्मेलन बहुत सहायक है। बाल विज्ञान सम्मेलन में पांच एक्टिविटी कॉर्नर विज्ञान, विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा मैथ्स ओलंपियाड में छात्र अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों की प्रतियोगिताओं में बढ़ती हुई भागीदारी के लिए अध्यापकों को बधाई दी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत ठाकुर ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रधान दिनेश ठाकुर, एसएमसी प्रधान हमीर सिंह, विज्ञान अध्यापक संघ हमीरपुर के प्रधान दिनेश ठाकुर, पवन शर्मा, बीआरसी चंद्रकांत तथा नरेंद्र मुसाफिर, राजेश चंदेल, देवेंद्र बन्याल, विपिन माहिल, सोनी शर्मा, राजेश गौतम, संजीव ठाकुर, अमित कुमार, मीना कुमारी व राजकुमार इत्यादि ने अपना योगदान दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App