पतरेहड़ी स्कूल में योग प्रतियोगिता

By: Sep 21st, 2019 12:02 am

नारायणगढ़ – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतरेहड़ी (अंबाला) में खंड स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य कुलभूषण सैणी की अध्यक्षता में किया गया। इसमे खंड शहजादपुर के 11 क्लस्टरों से 176 विद्यार्थियों ने भाग लेकर विभिन्न योग क्रियाएं की। इस प्रतियोगिता में 6-8 (कन्या) गु्रप में खानपुर ब्रह्मणा स्कूल की उपासना प्रथम, मुस्कान द्वितीय, पतरेहड़ी स्कूल की अंजू तृतीय और खानपुर बह्मणा स्कूल की दीक्षा चौथे स्थान पर रही। इसी प्रकार 6-8 (लड़के) गु्रप में जटवाड़ स्कूल का जोगिंदर प्रथम, फतेहगढ़ स्कूल का साहिल द्वितीय, खानपुर ब्रह्मणा स्कूल से मनु तृतीय तथा खेड़की मानकपुर स्कूल से जितेंद्र सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 9-12 (कन्या) गु्रप में खानपुर ब्रह्मणा स्कूल की अनु प्रथम, पतरेहड़ी स्कूल की हरमन द्वितीय, शिवानी तृतीय तथा आंचल चौथे स्थान पर रही। इसी तरह 9-12 (लड़के) गु्रप में खानपुर ब्रह्मणा स्कूल से दिवांशु प्रथम, हर्ष शर्मा द्वितीय, पतरेहड़ी स्कूल से समाटी तृतीय तथा भड़ोग स्कूल से सचिन चौथे स्थान पर रहे।  इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के तीन जिलों के अध्यक्ष सुरेंद्र सैणी, एपीसी संजीत कुमार व दीन दयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को जीवन में योग के महत्त्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी गुरदीप सिंह, भारत भूषण, गुरमीत सिंह, जसविंद्र सिंह तंदवाल, तजेंद्र सिंह, रामपाल, सुभाष चंद, राजकुमार, भूपिंद्र सिंह, रमनजीत सिंह, जसविंद्र सिंह, पूजा मोहन व संतोष समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App