पत्र बम की सीबीआई करे जांच

By: Sep 19th, 2019 12:30 am

उपचुनाव से पहले धर्मशाला में बरसी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को किया कठघरे में खड़ा

धर्मशाला    -स्वास्थ्य, उद्योग पर्यटन सहित कुछ विभागों में गड़बड़ी के आरोपों वाला पत्र बम इन दिनों सुर्खियां बना हुआ है। इस पत्र बम को अब कांग्रेस ने सियासी हथियार बनाकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धर्मशाला में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने इस पत्र बम की सीबीआई जांच करने की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस ने उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार आरोपों की जांच करने के बजाय आरोपी नेताओं व इसमें शामिल माफिया को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को धर्मशाला में भाजपा के वायरल हुए पत्र की सीबीआई जांच मांगते हुए गांधी वाटिका से उपायुक्त कार्यालय तक विरोध-प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए इसका सारा सच जनता के सामने लाने की मांग उठाई है। उन्होंने मांग की है कि पत्र बम में स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों पर जो आरोप लगे हैं, उसकी सीबीआई जांच मांगी है। कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि जयराम सरकार आरोपी विभागों के खिलाफ जांच करवाने के बजाय शिकायत करने वाले के खिलाफ  ही मामला उठा रही है, जिससे भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने ज्ञापन के साथ वायरल पत्र बम की कॉपी लगाकर राज्यपाल को भेजी है। ब्लॉक कांग्रेस व शहरी कांग्रेस के अलावा अन्य अग्रणी संगठनों के कार्यकर्ता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सुधीर शर्मा ने कहा कि युवा विंग किसी भी पार्टी की शक्ति होते हैं और कांग्रेस के युवा संगठनों की हालत ठीक नहीं है। हालत यह है कि अभी तक यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई को स्थायी अध्यक्ष तक नहीं मिले हैं। धर्मशाला में बुधवार को हुई युवा कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक के बारे में सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बैठक की कोई जानकारी नहीं थी, न ही उन्हें किसी ने बैठक के बारे में सूचना दी थी। उपचुनावों को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि चुनावों की घोषणा होते ही कांग्रेस पूरे उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी। पार्टी में गुटबाजी को लेकर सुधीर ने कहा कि पार्टी संगठित है और कहीं कोई कमी है तो उसे आपसी बातचीत से सुलझा लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App