पश्चिमी बंगाल ने 3-0 से हराया मध्य प्रदेश

By: Sep 24th, 2019 12:06 am

शिमला में डाक विभाग की 34वीं अखिल भारतीय वालीबाल प्रतियोगिता शुरू, 16 टीमों के 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

शिमला – इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में सोमवार कों 34वीं ऑल इंडिया पोस्टल वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का आगाज किया। इस खेल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में देश के 16 राज्यों के करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में खेले गए पहले मुकाबले में वेस्ट बंगाल ने एमपी को 3-0 से हराया। तेलंगाना बनाम छत्तीसगढ़ मुकाबले में तेलंगाना ने भी 3-0 से जीत हासिल की। ग्रुप-डी के मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम ने पंजाब सर्किल को 3-0 से हराया। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने सभी खिलाडि़यों का शिमला आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है, बल्कि इससे मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है। भारतीय संस्कृति विभिन्न परम्पराओं, अलग-अलग रहन-सहन व विविध भाषाओं एवं संस्कृति के बावजूद अनेकता में एकता स्थापित किए हुए है। इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल स्मिता कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पोस्टल विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महापौर कुसुम सदरेट, उप-महापौर राकेश शर्मा, निदेशक पोस्टल सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री, सहायक पोस्टमास्टर जनरल बिशन सिंह, महासचिव वालीबाल एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश जेआर रंधावा, उपमंडलाधिकारी नीरज चांदला व अन्य पोस्टल विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App