पहला काम मंदी से निपटना

By: Sep 27th, 2019 12:06 am

आईएफएफ की नवनियुक्त प्रबंध निदेशक जॉर्जिवा ने बताया लक्ष्य

वाशिंगटन – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की नवनियुक्त प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जिवा ने कहा है कि आर्थिक संकट के जोखिमों और मंदी की स्थिति से निपटने में राष्ट्रों की मदद करना उनकी तात्कालिक प्राथमिकता होगी। आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने बुधवार को जॉर्जिवा की नियुक्ति पर अपनी मुहर लगाई थी। उनकी नियुक्ति 01 अक्तूबर से प्रभावी होगी और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। वह बुल्गारियाई नागरिक हैं और आईएमएफ के इतिहास में यह पहली बार है जब विकसित देशों से बाहर को कोई व्यक्ति शीर्ष पर नियुक्त किया गया है। श्रीमती जॉर्जिवा ने अपने चयन के बाद एक बयान जारी कर कहा कि ऐसे समय में आईएमएफ का नेतृत्व करना एक बड़ी चुनौती है जब वैश्विक आर्थिक विकास निराशाजनक है, व्यापार तनाव का दौर है और ऋण ऐतिहासिक उच्च स्तर पर हैं। हमारी तात्कालिक प्राथमिकता संकट के जोखिम को कम करने में सदस्य राष्ट्रों की मदद करना और मंदी से निपटने के लिए उन्हें तैयार करना है। इन सबके बावजूद हमें लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक उद्देश्यों पर भी नजर टिकाए रखना होगा। इसमें असमानता, जलवायु परिवर्तन के जोखिम और प्रौद्योगिकी के तेज बदलावों से निपटना शामिल है। श्रीमती जॉर्जिवा जनवरी 2017 से विश्व बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वह क्रिस्टिन लगार्ड का स्थान लेंगी जिन्होंने यूरोपीय केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष चुने जाने के बाद आईएमएफ प्रबंध निदेशक के पद से त्यागपत्र दे दिया था। वह आईएमएफ की 12वीं प्रबंध निदेशक और श्रीमती लगार्ड के बाद दूसरी महिला प्रमुख होंगी। श्रीमती जॉर्जिवा ने कहा कि आईएमएफ का प्रबंध निदेशक चुने जाने पर वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने श्रीमती लगार्ड के काम की तारीफ की और कहा कि आईएमएफ अद्वितीय संस्थान है, जिसका महान इतिहास है। मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों में इसकी भूमिका और महत्त्वपूर्ण हो ई है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आईएमएफ को और अधिक भविष्योन्मुखी तथा सदस्य देशों की जरूरतों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बनाना है। उन्होंने आईएमएफ के सभी 189 सदस्य देशों और कार्यकारी बोर्ड के साथ मिलकर काम करने की उत्सुकता जताई। आईएमएफ के नए प्रमुख के चयन की प्रक्रिया 26 जुलाई को शुरू हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App