पांवटा में डेंगू से एक की मौत

By: Sep 15th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह मौत कथित डेंगू होने के चलते हुई बताई जा रही है। मामला पांवटा के वार्ड नंबर नौ का है। मृतक व्यक्ति का इलाज देहरादून के निजी अस्पताल में चल रहा था। सूचना के बाद विभाग स्तर्क हो गया है। विभाग की एक टीम ने संबंधित व्यक्ति के घर व वार्ड का दौरा किया और परिवार के सदस्यों को बुखार होने पर तुरंत अस्पताल में उपचार करने की सलाह दी। मिली जानकारी के अनुसार देवीनगर वार्ड नंबर नौ के प्रवीण कुमार 45 वर्ष की शुक्रवार देर रात देहरादून के निजी अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रवीण को पिछले एक सप्ताह से लगातार बुखार की शिकायत थी, लेकिन वह सामान्य बुखार की दवा खाते रहे। हालत बिगड़ने के बाद परिवार के लोगों द्वारा उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर उनकी तीन दिन इलाज के बाद मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से इस बारे में जानकारी ली गई। साथ ही परिवार के लोगों को बुखार या किसी भी परेशानी में तुरंत संपर्क करने के लिए कहा गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां घरों के आसपास कूलर में पल रहे डेंगू के लारवा भी दिखाए और लोगों को इस प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक भी किया गया। सीएमओ सिरमौर डा. केके पराशर ने कहा कि अभी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उक्त मौत डेंगू से हुई है। फिलहाल देहरादून से निजी अस्पताल की रिपोर्ट मंगवाई गई है उसके बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि घरों में कूलर, टायर, गमलों में साफ पानी इकट्ठा न होने दें। यदि कूलर में पानी इकट्ठा है तो उसमें समय-समय पर कैरोसिन तेल डाल दें, ताकि डेंगू के मच्छर वहां न पनप सकें। उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता डेंगू से उनके परिवार की जान बचा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App