पांवटा साहिब जोन के नाम आलराउंड बेस्ट का खिताब

By: Sep 17th, 2019 12:30 am

पांवटा साहिब –प्राथमिक शिक्षा खंड पांवटा की 26वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का राजकीय प्राथमिक पाठशाला गोरखुवाला में समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन पर पांवटा साहिब के बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर ने शिरकत कर बच्चों को इनाम बांटे। इस प्रतियोगिता में पांवटा जोन का दबदबा रहा। ऑल राउंड बेस्ट का खिताब भी पांवटा जोन ने अपने नाम किया। पीटीएफ पांवटा के प्रधान पूर्ण तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में चार जोन पांवटा साहिब, भंगानी, सिरमौरी ताल और जामनीवाला जोन के करीब 250 छात्र-छात्रा खिलाडि़यों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बेस्ट एथलीट पांवटा जोन के छात्र अमन और छात्रा आरती रही। बैडमिंटन में छात्र वर्ग में पांवटा साहिब जोन व छात्रा वर्ग में जामनीवाला पहले स्थान पर रहा। खो-खो मंे छात्र वर्ग में पांवटा जोन और छात्रा वर्ग मंे भंगानी जोन दूसरे स्थान पर रहा। कबड्डी में छात्र और छात्रा दोनों वर्ग में पांवटा साहिब जोन पहले स्थान पर रहा। वॉलीबाल में छात्र वर्ग में जामनीवाला और छात्रा वर्ग में पांवटा जोन पहले स्थान पर रहा। इसी प्रकार चेस में छात्र और छात्रा दोनों वर्ग में जामनीवाला जोन ने बाजी मारी। एथेलेटिक्स की छात्र और छात्रा वर्ग दोनों की शील्ड पांवटा जोन के नाम रही। मार्चपास्ट में भंगानी और अनुशासन मंे सिरमौरी ताल पहले स्थान पर रहे। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण में हन्नी पांवटा जोन पहले और सुरजीत कौर सिरमौरी ताल दूसरे नंबर पर रही। एकल गान में अनवर जामनीवाला पहले और पारुल पांवटा दूसरे स्थान पर रही। एकांकी में पांवटा जोन विन्नर रहा। समूह गान में जामनीवाला जोन पहले और पांवटा साहिब जोन दूसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार लोकनृत्य में भी पांवटा जोन ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर सिरमौरी ताल जोन रहा। इस मौके पर बीईईओ हृदय राम, उपप्रधान गोरखुवाला विनय कुमार, रामपाल चौधरी, बीआरसीसी बलबीर चौधरी, रमेश चौधरी, पीटीएफ राज्य उपाध्यक्ष रामपाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज, खंड प्रधान इंद्रजीत सिंह, पीटीएफ पांवटा प्रधान पूर्ण तोमर, महासचिव गोपाल सिंह, सीएचटी इंदिरा चौहान, राकेश चौधरी, अंजना महेश्वरी, मलकीत सिंह, रचना यादव, धनवीर तोमर आदि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App