पीएम के बर्थ-डे पर यूथ कांग्रेस ने मांगी भीख

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

ऊना में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियाें पर जमकर बोला हमला

ऊना -मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस ऊना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भीख मांगी और उपायुक्त कार्यालय में रोष प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। नारेबाजी करते हुए युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनविरोधी नीतियों को लागू किया है। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को सरकारें संरक्षण दे रही हैं। जबकि हिमाचल प्रदेश के हितों का बेचने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है तो दूसरी तरफ सरकार के नुमाइंदे अपने भत्तों को बढ़ा रहे हैं। इसका बोझ भी आम जनता पर पड़ रहा है। प्रदेशाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है और बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। जो कि हिमाचल के युवाओं के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रथम वर्ष के छात्रों का देरी से घोषित हुए परीक्षा परिणाम के कारण कई छात्र एडमिशन नही ले पाए थे, उन्हें एडमिशन लेने की अनुमति प्रदान की जाए। वहीं, ऊना जिला में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस तुरंत रोक लगाए, ताकि खड्डों का अस्तित्व बचाया जा सके। प्रदेश सरकार की शह पर स्थानीय भाजपा नेता सरेआम अवैध खनन कर रहे है जिसके चलते अवैध धंधे फल-फूल रहे हैं। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष मनिंद्र कटोच, प्रदेश महासचिव अंकुश कालिया, चंदन राणा, अखिल अग्निहोत्री, सुमित शर्मा, ईशान ओहरी, राघव राणा, नछत्तर सिंह सहित अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App