पीडब्ल्यूडी-आईपीएच डिवीजन बदलने पर मुखर

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

डलहौजी से चुवाड़ी स्थानांतरित करने पर सरकार के फैसले का लोगों ने किया विरोध

बनीखेत -पर्यटन नगरी डलहौजी में वर्षों से संचालित पीडब्ल्यूडी व आईपीएच के डिवीजन को भटियात के चुवाड़ी में स्थानांतरित करने की भाजपा सरकार की कवायद के खिलाफ विरोध के स्वर मुखर हो गए हैं। इस सरकारी फैसले को लोगों ने गलत ठहराते हुए पुनर्विचार की बात कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डलहौजी में आजादी के बाद खुले आईपीएच व पीडब्ल्यूडी के डिवीजन को चुवाड़ी बदला जा रहा है। इस संबंध में संबंधित विभागीय कार्यालयों के संचानल हेतु चुवाड़ी में जगह भी चिन्हित कर ली गई है। इन कार्यालयों को बदलने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय से पत्र भी संबंधित अधिकारियों के पास पहंुच गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के 26 सितंबर को भटियात के प्रस्तावित दौरे के दौरान इन कार्यालयों को बदलने की घोषणा हो सकती है। इस सरकारी फैसले की भनक लगते ही डलहौजी के लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों की मानें तो भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही कार्यालयों के स्थानांतरण की प्रक्रिया आरंभ हो जाती है। इससे पूर्व भी डलहौजी के एसडीएम कार्यालय को सलूणी बदलकर मुश्किलें बढाई जा चुकी है। भाजपा सरकार की इस गलती को कांग्रेस ने सत्ता में लौटने के बाद सलूणी में स्थायी एसडीएम कार्यालय खोलकर सुधारा था। लोगों का कहना है कि कार्यालयों को बदलने की बजाय सरकार को नए कार्यालय खोलने चाहिए। उन्होंने तर्क दिया है कि अगर तीसा में आईपीएच व पीडब्ल्यूडी का नया डिवीजन कार्यालय खुल सकता है तो चुवाड़ी में क्यों नहीं। उधर, हल्के की विधायक आशा कुमारी ने भी सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए डलहौजी व सलूणी में कार्यालय खुलवाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में अकसर ऐसे फैसले लेकर लोगों को मुश्किल में डाला जाता रहा है। विपरीत इसके कांग्रेस ने जनहित के मद्देनजर हमेशा नए कार्यालय खोले हंै न कि बंद किए   हैं। उन्होंने कहा कि वह सरकार की इस कवायद का विरोध करती हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App