पीडब्ल्यूडी में स्टाफ का टोटा

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

हिमाचल प्रदेश जूनियर इंजीनियर्ज एसोसिएशन ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

गगरेट-हिमाचल प्रदेश जूनियर इंजीनियर्ज एसोसिएशन ने लोक निर्माण विभाग में रिक्त चल रहे कनिष्ठ अभियंताओं के पद अविलंब भरे जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पहले ही हर सेक्शन में काम का बोझ अधिक है और अब रिक्त चल रहे सेक्शन की जिम्मेदारी संभालने पर कनिष्ठ अभियंताओं पर अतिरिक्त बोझ आ गया है। ऐसे में कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त चल रहे पद शीघ्र भरे जाना समय की मांग है। उन्होंने पंजाब की तर्ज पर कनिष्ठ अभियंताओं को लोकल यात्रा भत्ता दिए जाने की भी वकालत की है। एसोसिएशन के ऊना जोन के प्रधान इंजीनियर कुशल सिंह डढवाल, सचिव इंजीनियर दीपक भारद्वाज, वरिष्ठ उपप्रधान रजनीश अमृत व वित्त सचिव प्रियंका कौंडल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में लंबे अरसे से बेलदारों की भर्ती नहीं की जा रही है। इसके चलते प्रत्येक सेक्शन में बेलदारों के साथ वर्क इंस्पेक्टर की भारी कमी है। ऐसे में सड़कों की रिपेयर कार्य की देखरेख करने में खासी दिक्कत पेश आ रही है और कनिष्ठ अभियंताओं को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्येक कनिष्ठ अभियंता के पास लगभग सौ-सौ किलोमीटर सड़कों की देखरेख है। इसके अलावा सरकार द्वारा पीएमजीएसवाई, सीआरएफ व नाबार्ड के तहत भी कई विकास कार्य चला रखे हैं और इन कार्यों की देखरेख के लिए भी विभाग द्वारा कोई वाहन उपलब्ध नहीं करवाया जाता बल्कि कनिष्ठ अभियंता अपने निजी वाहनों का प्रयोग करके ही इनकी देखरेख कर रहे हैं। इसलिए कनिष्ठ अभियंताओं को पंजाब की तर्ज पर लोकल यात्रा भत्ता हर माह देने पर भी प्रदेश सरकार विचार करे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App