पीले पंजे का डर..खुद तोड़े मकान

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

नाहन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज, अवैध कब्जाधारी खुद छोड़ने लगे मैदान, प्रशासन की अगवाई में नौ भवनों पर डंडा

नाहन –अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अब नगर परिषद ओर सक्रिय हो गई है। शहर के लोगों द्वारा नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर उठाई जा रही उंगलियों के बाद प्रशासन व नगर परिषद ने शिकंजा ओर तेज कर दिया है। अब शहर के बड़े-बड़े व्यापारी व धनाड्य कब्जाधारी भी अवैध निर्माण हटाए जाने की जद में आने लगे हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में नगर परिषद के भारी अमले ने शहर के गुरुवार को चिन्हित 10 मामलों में नौ मामलों के कब्जाधारियों को जैसे ही भवन गिराए जाने के आदेश दिए तो उनमें से करीब आधा दर्जन कब्जाधारियों ने स्वयं ही अपने मकान तोड़ने शुरू कर दिए। इसके अलावा नगर परिषद द्वारा जेसीबी के माध्यम से करीब तीन मकानों को ढहाया गया। सैकड़ों पुलिस कर्मियों के बीच दलबल के साथ अवैध निर्माण हटाए जाने की टोली शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में पहुंची। शुक्रवार को चिन्हित किए गए नौ अवैध कब्जाधारियों में जसविंद्र सिंह का करीब 54 वर्ग मीटर पर कब्जा हटाया जाना है, जबकि अवतार सिंह का एमसी कालोनी के समीप 84 वर्ग मीटर पर बना दो मंजिला मकान, तेजवीर सिंह का गोबिंदगढ़ मोहल्ला में 53.75 वर्ग मीटर में बना मकान, जागर सिंह एमसी कालोनी नाहन में 75 वर्ग मीटर में बना मकान, बबला सिंह मोहल्ला गोबिंदगढ़ का नौ वर्ग मीटर में अवैध कब्जा के अलावा मोहम्मद यामिन रामकुंडी निवासी नजदीक सतसंग भवन के 122.50 वर्ग मीटर में बने दोमंजिला मकान व रवि दर्शन मोहल्ला अमरपुर शिवपुरी रोड का 37.75 वर्ग मीटर में बना मकान व शौचालय तथा लाल सिंह शिवपुरी रोड नाहन का 23.98 वर्ग मीटर में बना मकान शुक्रवार को गिराए जाने की लिस्ट में शामिल था। इनमें से करीब पांच लोगों ने नगर परिषद व प्रशासन के अधिकारियों से विशेष आग्रह कर स्वयं अपने मकान को तोड़ने का आग्रह किया।

प्रशासन ने अंबाला से मंगवाए विशेष कटर

शुक्रवार को अवैध निर्माण की सूची में शामिल वाल्मीकी नगर निवासी रविंद्र सिंह को 127.71 वर्ग मीटर में बना तीन मंजिला मकान तोड़ने के लिए प्रशासन ने अंबाला से विशेष कटर मंगवाए हैं, जिस पर संभवतः सोमवार को कार्रवाई होगी। गौर हो कि नगर परिषद द्वारा शहर में अवैध निर्माण को हटाए जाने की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ की गई है तथा शुक्रवार को अवैध निर्माण गिराए जाने का पांचवा दिन था। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नाहन नारायण चौहान, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह, डीएसपी मुख्यालय पदमदेव ठाकुर, थाना प्रभारी नाहन मानवेंद्र ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिस सुरक्षा बल व नगर परिषद नाहन के कर्मी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App