पुरानी पंपिंग मशीनरी बदलने की उठाई मांग

नालागढ़-नालागढ़ उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र मित्तियां पंचायत ने आईपीएच विभाग से गुरुकुंड मित्तियां बैहली पेयजल योजना की पुरानी पंपिंग मशीनरी को बदलने की पूरजोर मांग उठाई है। पंचायत का कहना है कि इस पेयजल योजना से पंचायत के तहत मित्तियां, चड़ा, पपराली, धुब्बन, गरलोह आदि के गांवों को पेयजल आपूर्ति होती है, लेकिन कई बार लिखित व मौखिक रूप से कहने के बावजूद पिछले एक वर्ष से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है, जिससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसका मुख्य कारण खराब व पुरानी पंपिंग मशीनरी है, जिसे बदलने की कई बार पंचायत ने मांग की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। अब आलम यह है कि पिछले दो दिनों से यह पेयजल योजना पुरानी पंपिंग मशीनरी की वजह से बंद पड़ी है और विभाग मात्र इसकी मरम्मत करवाकर इतिश्री कर रहा है, जबकि इसका असली समाधान इस मशीनरी को बदलकर होगा। पंचायत प्रधान सुनीता देवी धीमान ने आईपीएच विभाग रामशहर के एसडीओ से इस समस्या को लेकर पत्राचार करके तुरेंत प्रभाव से पुरानी मशीनरी बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आधा दर्जन से अधिक गांवों के हजारों लोग इस योजना से लाभान्वित होते है, लेकिन पंपिंग मशीनरी खराब होने के कारण एक साल से अधिक समय बीत जाने पर भी जहां पहले पर्याप्त मात्रा में पानी से महरूम है, वहीं अब दो दिनों से यह योजना मशीनरी की वजह से बंद पड़ी है। उन्होंने कहा कि लोग बरसात में भी पेयजल को ईधर उधर भटक रहे है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि पुरानी मशीनरी को बदलकर नई मशीनरी स्थापित करके ग्रामीणों की पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान करें, ताकि लोगों को राहत हो सके, वहीं फिलवक्त लोगों को राहत देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत मुहैया करवाई जाए, ताकि लोग पेयजल से वंचित न रहे। एसडीओ रामशहर अभिषेक कपिल ने कहा कि योजना का एक पंप चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल मुहैया करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे खराब पंप को बदलने के लिए नई पंपिंग मशीनरी का प्राकलन तैयार कर लिया गया है और जल्द ही बजट का प्रावधान होते ही इसे भी बदल दिया जाएगा, जिससे इस समस्या का स्थायी हल होगा।