पुलिस पहरे में हटाया अवैध निर्माण

By: Sep 24th, 2019 12:26 am

 नाहन में जिला प्रशासन व नगर परिषद ने की कार्रवाई, आठ दिन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी

नाहन -हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को जिला प्रशासन व नगर परिषद नाहन सख्ती से लागू करने पर मजबूर है। यही कारण है कि पिछले आठ दिनों से लगातार नाहन शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर जेसीबी का पीला पंजा व नगर परिषद के श्रमिकों के हथौड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को लगातार आठवें दिन शहर में धारा 144 लागू रही तथा खाकी के कड़े पहरे के बीच शहर में अतिक्रमणों पर जेसीबी फेर दी गई। लोगों द्वारा नगर परिषद की सरकारी भूमि पर बनाए गए अतिक्रमण को मटियामेट कर दिया गया। लोगों की आंखों के आगे उनके आशियाने को ढेर कर दिया गया। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नाहन नारायण चौहान के अलावा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय पद्मदेव ठाकुर के अलावा थाना प्रभारी मानवेंद्र ठाकुर पूरे लाव-लश्कर के साथ मौके पर मौजूद रहे। सोमवार के लिए अतिक्रमण व अवैध कब्जों में 15 लोगों की सूची बनाई गई थी। इनमें फरजाना पुत्री मोहम्मद यामीन मोहल्ला रामकुंडी का 63.75 वर्ग मीटर, मोहम्मद इनाम पुत्र अली हुसैन कच्चा टैंक का 43.13 वर्ग मीटर, सतीश कुमार पुत्र कुला राम नजदीक प्रताप भवन नाहन का 52.90 वर्ग मीटर, फजरूर रहमान पुत्र अब्दुल सकूर का ईडब्ल्यूएस कालोनी में बना दो मंजिला मकान, अब्दुल गनी का ईडब्ल्यूएस कालोनी में बना मकान की दो मंजिलों के अलावा जहांगीर पुत्र मोहम्मद इस्लाम मोहल्ला रामकुंडी का 60 वर्ग मीटर पर, दयानंद शर्मा नजदीक ईदगाह मैदान की तीन अवैध रूप से निर्मित की गई मंजिले के अलावा महबूब व महफूज की रामकुंडी स्थित 51 वर्ग मीटर के अलावा कच्चा टैंक निवासी आजम खान पुत्र बुंदू खान के दूसरी मंजिल की दीवार, प्रोमिला पुत्री कृष्ण दत्त ढाबो मोहल्ला की ग्राउंड फ्लोर, रामरतन पुत्र संत राम का ईदगाह मैदान के समीप दो मंजिला मकान, बाला पत्नी प्रकाश चंद नबाब गली नाहन का 82.84 वर्ग मीटर, अमर सिंह पुत्र बलि राम मोहल्ला अमरपुर, बबला सिंह पुत्र चुहड़ सिंह निवासी गोबिंदगढ़ का 56 वर्ग मीटर तथा केहर सिंह पुत्र सुरमुख सिंह का 14.26 वर्ग मीटर में निर्मित किया गया अवैध कब्जा हटाया गया। इस दौरान शहर में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम रही। पुलिस बल के आगे कोई भी व्यक्ति मुंह नहीं खोल सका तथा दस्तावेज प्रस्तुत करने की कोई भी चाल सिरे नहीं चढ़ पाई। प्रशासन की मौजूदगी में तोड़े गए अवैध निर्माण व अतिक्रमण से शहर भर में हड़कंप मचा हुआ है। अब स्थिति यह है कि लोग अपने पड़ोस की शिकायत करने लगे हैं। जिन अतिक्रमणकारियों के मकान टूट रहे हैं अब वे दूसरों को भी निशाना बना रहे हैं। गौर हो कि नगर परिषद नाहन ने 30 सितंबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में नाहन शहर से अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाए जाने की रिपोर्ट जवाब के रूप में प्रस्तुत करनी है। यही कारण है कि जिला प्रशासन व नगर परिषद न्यायालय की फटकार अब पुनः नहीं सुनना चाहता। सोमवार को अतिक्रमण प्रक्रिया तोड़े जाने की पुष्टि करते हुए तहसीलदार नाहन नारायण चौहान ने बताया कि प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश के तहत शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर शहर में कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कुछ लोग स्वयं अपने अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App