पुलिस पहरे में हटाया अवैध निर्माण

सुबाथू –छावनी परिषद सुबाथू में अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर शनिवार से शुरू हुई कार्रवाई रविवार को बंद रहने के बाद सोमवार को एक बार फिर से शुरू हो गई है। पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को तोड़ने के लिए एक स्पेशल टीम गठित जिसमें मजदूरों व छावनी कर्मचारियों को रखा गया। इस दौरान एसडीएम रोहित राठौर, सीईओ दिवांशु चौधरी व  डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने अतिक्रमण को तोड़ने के लिए नियमों का पालन करने के दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा देने का वादा किया। इसके बाद अतिक्रमण तोड़ने वाली टीम पूरे पुलिस बल के साथ बाजार में पहुंची और अतिक्रमण को तोड़ना शुरू किया। कसौली गोली कांड के बाद जिला प्रशासन भी अतिक्रमण पर कार्रवाई को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता। इसके चलते सोमवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पूरी सावधानी बरती। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान पूरा एरिया पुलिस बल से घेरा गया। जहां सिर्फ पुलिस व गठित टीम के अलावा कोई नहीं जा सकता था। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले घर के चारों और डेंजर जोन की स्ट्रिप भी लगाई गई है। खबर लिखे जाने तक परिषद द्वारा एक मकान का कमरा व उसके ऊपर बना शौचालय को तोड़ा जा रहा है वहीं दूसरी ओर एक घर के ऊपर बना लोहे के जाले को हटाने का कार्य भी चला हुआ था।