पुलिस भर्ती परीक्षा में ई-विंग्ज की ऊंची उड़ान

By: Sep 16th, 2019 12:40 am

परीक्षा परिणाम में नौवें व 11वें स्थान पर संस्थान के छात्र, 15 छात्र अच्छे अंकों से पास

धर्मशाला-ई-विंग्ज अकादमी चामंुडा धर्मशाला ने प्रतियोगी परीक्षाओं में एक बार फिर ऊंची उड़ान भरी है। इस बार पुलिस परीक्षा भर्ती में जिला कांगड़ा के टॉप थ्री में ई-विंग्ज के छात्र ने स्थान बनाया है। इतना ही नहीं, अन्य तीन छात्रों ने पुलिस भर्ती में नौवें व 11वें स्थान में भी कब्जा जमाया है। इसके साथ ही अकादमी के कुल 15 छात्रों ने अच्छे अंकों से पुलिस परीक्षा पास कर ली है। अकादमी की ही छात्रा अक्षिमा चौधरी ने डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, अब अकादमी की शाखा धर्मशाला, चामंुडा सहित मारंडा पालमपुर में पटवारी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं,  जिसमें छात्र दाखिला प्राप्त करके अपने सपनों को हकीकत में बदल सकते हैं।  पुलिस भर्ती के जारी रिजल्ट के अनुसार ई-विंग्ज अकादमी चामंुडा धर्मशाला के छात्र अमित कुमार पुत्र विजय कुमार-माता मुध बाला निवासी नरवाणा खास ने एक वर्ष में ही पांच लिखित परीक्षाएं पास की हैं, जिसमें एसएससी, एएफकैट, एचपी सेकटे्रट और अब पुलिस भर्ती में 61 अंक लेकर तीसरे स्थान पर काबिज हुए हैं। इसके अलावा पठियार की लक्ष्मी ने नौवा, चमोटू की अनु ने 11वां और अविनाश डोगरा ने 11वां रैंक प्राप्त किया है। इसके साथ ही पुलिस भर्ती पास करने वाले अन्य छात्रों में जिया के सुधांशु, पद्धर के अतुल, जिया के राहुल, पद्धर के देवेंद्र, तंगरोटी के अंकित, जदरांगल के दिपांश, टंग के अमित नेगी, नगरोटा के जागेश और मंगलेश ने परीक्षा पास की है। अकादमी की छात्रा अक्षिमा ने डीईएलईडी प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उधर, ई-विंग्ज अकादमी के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने बताया कि छात्रों ने परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हंै, साथ ही बताया कि अकादमी की शाखा चामंुडा, धर्मशाला व मारंडा थ्री-एम प्लाजा पालमपुर में पटवारी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां को लेकर नई कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं, जिसमें छात्र प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App