पुलिस भर्ती में छाया गुरु स्टडी सेंटर

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

संस्थान के 58 छात्रों ने पास की परीक्षा, तीन ने झटके 60 अंक

धर्मशाला –हर वर्ष की तरह ही पुलिस भर्ती परीक्षा-2019 में गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला ने बेहतरीन रिजल्ट देकर जिला भर में नाम रोशन किया है। गुरु स्टडी सेंटर के चार छात्रों ने टॉपर सूची में स्थान बनाया है। इसमें तीन छात्रों के 60 अंक, चालक पद में एक छात्र के 53 और कुल मिलाकर 58 उम्मीदवारों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाया है। इसमें शाहपुर के रहने वाले दीपक कुमार पुत्र जय कुमार ने एसटी में 60 अंक लेकर जिला भर में प्रथम स्थान पाया है। चड़ी के संदीप कुमार पुत्र देवराज ने एससी कैटेगरी में 60 अंक लेकर एससी में टॉप किया है। साथ ही नूरपुर के साहिल चौधरी पुत्र सुरिंद्र चौधरी ने भी 60 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, गुरु स्टडी सेंटर ने जसूर के रहने वाले सचिन शर्मा 53 अंक के रूप में जिला कांगड़ा का टॉपर भी दिया है। उधर, अर्चित पठानिया ने 58 अंक प्राप्त किए हैं। गुरु स्टडी सेंटर के कुल 58 छात्रों ने पुलिस भर्ती में बेहतरीन अंक लेकर परीक्षा पास की है। इस सूची में अभिषेक कुमार, निहाल, नवनीत, निशांत राज, मोहित राणा, लक्ष्य चौधरी, अमित कुमार, सचिन, रजत, दीपक कुमार, सुनील कुमार, रोहित, सुनील, कनव, मोहित गौतम, शशांक, नितिश शर्मा, सचिन कुमार, सौरभ राणा, अमित, मुनीष कुमार, मनीष, नरेश कुमार, विकास कुमार, निखिल कुमार, प्रगुन गोस्वामी, बॉबी, विकास कुमार, पुनीत कुमार, रजत, मोहित, श्रेय, रजत धीमान, अभिषेक, रजत चौधरी, साहित गुलेरिया, अभिषेक चौधरी, नितिन चौधरी, अखिल पठानिया, सूर्या, गौरव, अमित, अक्षित, रणवीर और तृष्त के नाम शामिल हैं। इसके अलावा महिला कांस्टेबल में पल्लवी, शबनम, दीक्षा, प्रियंका वर्मा व यामिनी धीमान के नाम शामिल हैं। गुरु स्टडी सेंटर के डायरेक्टर रिशाद मोहम्मद ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि  अब अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कक्षाएं शुरू कर दी हैं। इसमें पटवारी, पंचायत सचिव, नवोदय, आर्मी, टीजीटी, जेबीटी, एलटी सहित अन्य के बैच शुरू किए जा रहे हैं।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App