पुलिस लिखित परीक्षा में फेल होने पर युवक ने निगला जहर

By: Sep 15th, 2019 12:30 am

बीबीएन – पुलिस की लिखित परीक्षा में पास न होने पर नालागढ़ के एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव नालागढ़ स्थित अस्पताल भेज दिया है, जहां रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार नालागढ़ के तहत ढांग उपरली गांव में युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की लिखित परीक्षा पास न होने की वजह से युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया। घरवालों ने युवक को उल्टी करते देखा, तो उसे नालागढ़ चिकित्सालय ले आए। अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की हालत में सुधार न होने से उसे पीजीआई रैफर कर दिया, लेकिन जैसे उसे वहां से ले जाने लगे उसने दम तोड़ दिया। युवक का पोस्टमार्टम रविवार को किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि तरनजीत पुत्र राजकुमार पुलिस की लिखित परीक्षा में नाम न आने की वजह से परेशान था, जिस समय घर में कोई नहीं था, युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। डीएसपी चमन लाल ने खबर की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App