पूर्व छात्र संघ के सदस्यों को सम्मान

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

बंजार कालेज में आयोजित कार्यक्रम का विधायक सुरेंद्र शौरी ने किया शुभारंभ

बंजार -राजकीय महाविद्यालय बंजार में पूर्व छात्र संघ के पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आयोजन पर बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के आयोजन पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. मंदीप शर्मा ने बंजार विधायक का स्वागत किया और बंजार विधयक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया । सर्वप्रथम पूर्व छात्र संघ के पैटर्न डा. मनदीप शर्मा, प्रधान गंगे राम ठाकुर, वरिष्ठ उप प्रधान अमित परमार, उप प्रधान हरि सिंह, सचिव डा. बिनता ठाकुर, संयुक्त सचिव दिनेश राजपूत, डाबे राम, ऑडिटर आचार्य मोनिका नेगी, रोशन लाल, कार्यकारी सदस्य आचार्य डा. जोगिंद्र ठाकुर, डा. रेणुका थपलियाल, डा. रमेश कुमार यादव, आचार्य दीप कुमार, भारती, हीरा कुमारी, गोविंद ठाकुर, निर्मल ठाकुर, विक्रम ठाकुर के साथ महा विद्यालय पीटीए उपप्रधान सत्य प्रकाश चौहान को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आचार्य डा. बिनता ठाकुर ने कहा कि इस समय पूर्व छात्र संघ की कार्यकारिणी में सदस्यों की संख्या 150 के करीब है। इस दौरान उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि जब महाविद्यालय की शिक्षा को पूरा कर लें, तो पूर्व छात्र संघ से जुड़ें। वहीं पूर्व छात्र संघ के प्रधान गंगे राम ठाकुर ने हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बंजार विधायक से साइंस ब्लॉक, एडम ब्लॉक के कालेज गेट से लेकर परिसर तक पड़े गड्ढों को दुरुस्त करवाने की मांग रखी।  इस दौरान प्राचार्य डा. मनदीप शर्मा ने कहा कि सेंटर से महाविद्यालय बंजार के विकास के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है, जो जल्द ही कालेज को मिल जाएगी और कालेज विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। वहीं बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पौने दो साल में लगभग साढे़ चार हजार अध्यापकों के पद भरे गए हैं। जिन विद्यालयों में अध्यापकों के पद भरे नहीं गए हैं, वहां के लिए अध्यापकों के पदों को भरा जाएगा। इस दौरान पूर्व छात्र संघ के सदस्य लाल सिंह, जो कि महाविद्यालय बंजार 1999 के प्रथम बैच के छात्र थे, को सम्मानित किया गया । इनके साथ चंदन नेगी व महेश्वर को भी सम्मानित किया गया। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई। इस दौरान बंजार विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत,   कुलदीप सोनी, श्रवण कुमार,  संजय ठाकुर, शेर सिंह, अनिता नेगी ध्यान सिंह ठाकुर, नरेंद्र शौरी आदि मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App