पूर्व सैनिक के खाते से उड़ाए 1.38 लाख

बंगाणा – बंगाणा थाना के तहत सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी के बैंक खाते से कथित रूप से धोखाधड़ी कर 1.38 लाख रुपए की राशि निकाल ली गई। पीडि़त जुल्फी राम ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है है। पुलिस के अनुसार जुल्फी राम ने थानकलां पीएनबी बैंक एटीएम से 10 हजार रुपए निकलने के लिए गए। इसके लिए पूरी प्रक्रिया अपनाई, लेकिन अंतिम चरण में एटीएम में तकनीकी खराबी दर्शाई गई। इसके चलते वह अन्य एटीएम में चले गए, लेकिन उन्हें 10 हजार रुपए की राशि नहीं मिल पाई। पीडि़त ने किसी और बैंक की एटीएम में जाकर पांच-पांच हजार की दो ट्रांजेक्शन कीं। इसका उन्हें मोबाइल पर मैसेज भी आया, लेकिन इसके साथ ही उन्हें पीएनबी बैंक के एटीएम में कई बार ट्रांजेक्शन का भी मैसेज आया। इसे देखकर उनके होश उड़ गए। पीडि़त जुल्फी राम ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से भी की। वहीं, अब पुलिस प्रशासन से भी न्याय की गुहार लगाई है। उधर, इस बारे में बैंक प्रबंधक मनोरंजन कुमार दुबे ने कहा कि इस बारे में उन्हें शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।