पेंशन संबंधी हर समस्या का होगा हल

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

घुमारवीं-पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व वीर नारियों को पेंशन से संबंधित मामलों का निपटान किया जाएगा। इसके लिए घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 26 सितंबर को 67 आर्म्ड रेजिमेंट शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा वीर नारियों के पेंशन संबंधी मामलों की जटिलताओं को दूर किया जाएगा। इसकी पुष्टि  उपनिदेशक सैनिक कल्याण लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस अत्री सेवानिवृत (सेना मेडल) ने की है। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला में हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक, विकलांग सैनिक, सैनिक विधावाएं व वीर नारियां हैं। इनको प्रत्येक माह पेंशन मिलती है। लेकिन, कई बार पेंशन संबंधी दस्तावेजों व मामलों में जटिलताएं रह जाती हैं, जिसके कारण लाभार्थियों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। पूर्व सैनिकों, सैनिक विधावाओं व वीर नारियों के पेंशन संबंधी मामलों की जटिलाताओं को दूर करने के लिए 67 आर्म्ड रेजिमेंट घुमारवीं के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में 26 सितंबर को शिविर लगाएगी। शिविर में जिला बिलासपुर के किसी भी कोने से पूर्व सैनिक, सैनिक विधवाएं व वीर नारियां शिविर में पहुंचकर पेंशन संबंधी जटिलताओं को दूर करवा सकते हैं। शिविर में पेंशनधारकों को कुछ दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। शिविर में बिलासपुर के सभी पूर्व सैनिकों, विकलांग सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा वीर नारियां अपने पेंशन से संबंधित किसी भी मामले को सुलझाने के लिए अपना पीपीओ एवं कोरिजेंडम पीपीओ की फोटोकॉपी, बैंक खाता पासबुक, वर्तमान स्थायी पता फोटोग्राफर सहित तथा आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी साथ लेकर 26 सितंबर को घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पहुंचना होगा।  अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8580875891, 8278807143 तथा 9625718580 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App