पैट के प्रदेशाध्यक्ष से छीन ली कुर्सी

By: Sep 11th, 2019 12:30 am

हमीरपुर  – प्राथमिक सहायक अध्यापक संघ (पैट) के जिलाध्यक्षों ने भोटा में एक बैठक आयोजित कर वहां प्रस्ताव पारित करके संघ के राज्याध्यक्ष रजत शर्मा को तुरंत प्रभाव से पद से निष्काषित कर संपूर्ण राज्य कार्यकारिणी को भी भंग कर दिया। यह जानकारी संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने दी। बताते हैं कि बैठक में आठ जिलों के अध्यक्ष मौजूद थे, जबकि अन्य चार जिलों के अध्यक्षों से फोन पर इसकी सहमति ली गई। प्रदेश अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से संघ के सदस्य संतुष्ट नहीं थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। इसमें दो कार्यकारिणियों का गठन किया गया, ताकि पैट शिक्षकों के सुप्रीम कोर्ट में नियमितीकरण को लेकर चल रहे केस की सही ढंग से पैरवी हो सके। इसमें एक कमेटी विधिक मामलों की पैरवी करेगी, जिसके अध्यक्ष प्रीतपाल होंगे, जबकि सुरिंद्र ठाकुर, गुरदीप सिंह, उत्तम सिंह, जगपाल सिंह, अनिल तथा सुनील सदस्य होंगे। दूसरी कमेटी वित्तीय मामलों को देखेगी, जिसमें सभी जिलाध्यक्षों को सम्मिलित किया गया है। ये सब अमरजीत की अध्यक्षता में वित्तीय मामलों को देखेंगे। बैठक में राज्य के सभी खंडों के अध्यक्षों से भी सहयोग की अपील की गई है। साथ ही यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि सुप्रीम कोर्ट में अगली लड़ाई पीटीएफ (जेबीटी) के सहयोग से लड़ी जाएगी। बता दें कि प्राथमिक अध्यापक संघ के नियमितीकरण का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है। संघ के प्रदेश भर में 3400 सदस्य हैं, जो कई वर्षों से स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन नियमित नहीं हो पाए हैं। इनमें कई तो ऐसे हैं, जिन्हें सेवाएं देते हुए 15 से 16 वर्ष तक का समय हो गया है। बैठक में जिलाध्यक्ष ऊना अमरजीत सिंह, कांगड़ा से प्रीतपाल चौहान, हमीरपुर से सुरजीत सिंह, मंडी से सुनील ठाकुर, चंबा से उत्तम सिंह, सिरमौर से जगपाल व आत्माराम आदि मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App