पैरामाउंट स्कूल में बाल मजदूरी पर अलख

By: Sep 21st, 2019 12:28 am

किहार में कार्यक्रम के दौरान चाइल्ड लाइन ने जागरूक किए नौनिहाल

सलूणी –चाइल्ड लाइन चंबा की ओर से शुक्रवार को पैरामाउंट पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार में आउटरीच कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल कार्यकारी प्रधानाचार्य कविता ठाकुर, हैड कांस्टेबल थाना किहार प्रेमलाल व कांस्टेबल रवि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर चाइल्डलाइन समन्वयक कपिल द्वारा बच्चों को चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली के बारे मंे जानकारी बांटी। साथ ही अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, बाल तस्करी  व नशे में लिप्त तथा घर से भागे बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन की भूमिका के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। कपिल ने बच्चों को बाल मजदूरी, बाल विवाह तथा बाल योन शोषण, सोशल मीडिया के हानि लाभ के बारे में भी बताया। साथ ही उन्हें सेफ  टच व अनसेफ  टच को लेकर भी जागरूक किया। उन्हें चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 की कार्यप्रणाली भी बताई गईं। वहीं, कांस्टेबल प्रेम लाल ने बच्चों को पोक्सो अधिनियम, गुडिया हेल्पलाइन 1515, होशियार हेल्पलाइन 1090, शक्ति बटन ऐप, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 112 नशाखोरी की बुराई व अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य काजू राम, अध्यापक सतीश कुमार, मुकेश कुमार, शीतल शर्मा, मनीषा ठाकुर, रंजू देवी, शैलजा कुमारी, संध्या कुमारी, रवि कुमार, तारिक मोहम्मद, सपना शर्मा, भावना शर्मा, सोनू व सायरा सहित समस्त स्टाफ  तथा 300 बच्चे मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App