प्यूरिफाई का पानी पिएंगे छात्र

बद्दी –राजकीय प्राथमिक पाठशाला बद्दी व जुड्डीकलां में मोंडेलेज इंटरनेशनल द्वारा चलाए गए शुभारंभ कार्यक्रम के तहत एफप्रो संस्था ने पांच लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए गए। इसमें उन्होेंने प्राथमिक पाठशाला बद्दी में चार शौचालय, एक वॉटर प्यूरिफाई व जुड्डीकलां स्कूल में मरम्मत के कार्य के साथ-साथ एक वॉटर प्यूरिफाई भी लगवाया। विकास कार्यों का शुभारंभ एफप्रो संस्था के विजय नेगी ने किया, जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक राज सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि मोंडेलेज इंटरनेशनल कंपनी द्वारा चलाए गए शुभारंभ कार्यक्रम के तहत एफप्रो द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बद्दी व राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुड्डी कलां में पांच लाख से निर्मित चार शौचालय, दो वाटर प्यूरिफाई व अन्य कार्य करवाए गए हैं। उन्होेंने संस्था व कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इस तरह के पुनित कार्यों में आगे आना चाहिए, जिससे सरकारी पाठशालाओं का सर्वांगिण विकास हो सके और बच्चों को सभी सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्कूलों में करीब 1000 से अधिक बच्चों को इन कार्यों से लाभ मिलेगा। इस मौके पर एपफ्रो संस्था के विजय नेगी ने कहा कि क्षेत्र को हरा-भरा करना हमारी संस्था की प्राथमिकता है और जल संरक्षण के लिए संस्था द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को स्वच्छ जल के साथ-साथ साफ-सुथरा वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि संस्था आगे भविष्य में भी इस तरह के कार्य जारी रखेगी, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। इस अवसर पर स्कूल विजय नेगी, बद्दी स्कूल के मुख्याध्यापक राज सिंह ठाकुर, जुड्डीकलां स्कूल के मुख्याध्यापक अजमेर सिंह, गौरव शर्मा, कुलदीप व अन्य लोग उपस्थित रहे।