प्रशासन ने लिया जर्जर भवनों का जायजा

खबर छपते ही सताई बच्चों की सुरक्षा की चिंता, बिझड़ी  में खस्ताहाल स्कूलों का जायजा लेने पहुंची टीम

बिझड़ी -प्राथमिक पाठशाला जनैहण के जर्जर स्कूल भवन की खबर का असर छपते ही शुरू हो गया है। इस स्कूल भवन का एक कमरा व बरामदा काफी अरसे से जर्जर हो गया था, जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता था। स्कूल को डिस्मेंटल करने की अनुमति मांगे एक वर्ष से ऊपर का समय बीत जाने के बाबजूद कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ ने मुद्दा उठाया, जिससे प्रशासन की नींद खुली है। सोमवार के दिन तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग व बीईईओ की संयुक्त टीम विकास खंड बिझड़ी के स्कूल भवनों के निरीक्षण के लिए पहुंची। इस दौरान इन सभी विभागों की संयुक्त टीम ने बिझड़ी खंड के प्राथमिक विद्यालय रोपा राजपूतां, दनदवीं, जनैण, चंबेह, ग्याराग्रां व बाल बिझड़ी के भवनों की बारीकी से जांच की है। अब एक हफ्ते के भीतर कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट बनाकर संबंधित स्कूलों की स्कूल प्रबंधक कमेटी को भेज दिया जाएगा। इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी के समक्ष सारा मामला रखा जाएगा। बहरहाल अब अगर सब कुछ ठीकठाक रहा, तो शीघ्र ही छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए नए भवन मिल सकते हैं। बताते चलें कि इन स्कूलों के भवनों की अनसेफ रिपोर्ट पहले भी बनाकर भेजी जा चुकी थी, लेकिन कछ आपत्तियों के कारण जिलाधीश कार्यालय से फाइल वापस भेज दी गई थीं। अब दोबारा से निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई जा रही है। देखना यह है कि स्कूली बच्चों को कितनी जल्दी प्रशासन सुरक्षित स्कूल भवन मुहैया करवा पाता है। बीईईओ बिझड़ी राजकुमार का कहना है कि तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग व खंड विकास अधिकारी की संयुक्त टीम ने लगभग आधा दर्जन प्राइमरी स्कूलों का निरक्षण किया है। टीम द्वारा जल्दी ही जांच रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को भेज दी जाएगी।