प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में केलांग फर्स्ट

By: Sep 13th, 2019 12:20 am

केलांग – केलांग में नेहरू युवा केंद्र द्वारा गुरुवार को राजभाषा दिवस एवं पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपनिदेशक उच्च शिक्षा लाहुल-स्पीति प्रेमनाथ परशीरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजभाषा हिंदी के अस्तित्व के बिना अखंड भारत की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने कहा कि भारत एक विशाल देश है जहां अनेक भाषाएं एवं बोलियां बोली जाती हैं, लेकिन राजभाषा हिंदी स्वतंत्रता से पूर्व एवं उतरोत्तर काल में राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अभिनीत कर रही है।  इस अवसर पर उन्होंने भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट, राष्ट्रीय पोषण अभियान के बारे में युवाओं को बताया। इस अवसर पर डा. रणजीत वेद ने युवाओं को पोषण अभियान से संबंधित महत्त्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। उन्होंने पोषण से संबंधित आवश्यक बातें युवाओं को बताई। उन्होंने बच्चों को पौष्टिक आहार का सेवन करने की बात भी कही। अमित मेहता व आनंद द्वारा संयुक्त रूप से उक्त प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया, जिसमें विभिन्न पाठशालाओं की पांच टीमों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला केलांग प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला जालमाह और मॉडल स्कूल जालमाह दूसरे स्थान पर रही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंधला तृतीय स्थान पर रहा, जिन्हें नेहरू युवा केंद्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App