प्रीतनगर-चौंकीवाला सड़क की होगी वाइडनिंग

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

नालागढ़ -नालागढ़ से होती हुई प्रीतनगर से चौंकीवाला सड़क चौड़ी करने की कवायद तेज हो गई है। यातायात दबाव को कम करने और सड़क की वाइडनिंग करने के लिए पीडब्ल्यूडी नालागढ़ मंडल ने दो करोड़ 73 लाख का एस्टीमेट तैयार करके सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया है। प्रीतनगर कालोनी से नालागढ़ तक की सिंगल लेन सड़क डबललेन बनेगी, जबकि नालागढ़ से चौंकीवाला डबललेन मार्ग एनएच स्टैंडर्ड के मुताबिक बनेगा, जिससे वाहन आसानी से आ जा सकेंगे, वहीं जाम जैसी स्थिति से निजात मिलेगी और लोगों को भी वाहनों से होने वाली परेशानी दूर होगी। गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नालागढ़ दौरे के दौरान इस सड़क के विस्तारीकरण करने को मंजूरी प्रदान की है और विभाग ने इसका प्रांकलन तैयार करके स्वीकृति के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ रामशहर मार्ग पर प्रीतनगर कालोनी से लेकर नालागढ़ तक की सिंगल लेन सड़क को सात मीटर डबल लेन और नालागढ़-रोपड़ मार्ग के नालागढ़ से चौंकीवाला 10 मीटर तक के डबल लेन मार्ग को एनएच स्टैंडर्ड के मुताबिक विस्तारीकरण की कसरत तेज हो गई है। इस सड़क के विस्तारीकरण से, जहां यह सड़क खुली डुली बनेगी, वहीं वाहन चालकों को झेलनी पड़ रही परेशानियों से निजात मिलेगी और शहर के सौंदर्यीकरण में भी इजाफा होगा। शहर में बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए शहर के आसपास की सड़कों के विस्तारीकरण की कवायद से शहर की आसपास की सड़क खुली-खुली नजर आएगी और यातायात दबाव भी कम होगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजे गए प्रांकलन के तहत नालागढ़ के रोपड़ मार्ग पर स्थित चौंकीवाला से लेकर रामशहर मार्ग पर स्थित प्रीतनगर कालोनी तक के लिए करीब तीन किलोमीटर मार्ग के विस्तारीकरण के लिए धन की मांग की गई है। बता दें कि नालागढ़ शहर में वाहनों की बहुतयात और रोपड़ मार्ग पर चौंकीवाला में उत्तर भारत की बड़ी ट्रक आपरेटर यूनियनों में शुमार दी ट्रक आपरेटर यूनियन भी इसी मार्ग पर स्थित है और वाहनों की आवाजाही से इस मार्ग पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। वहीं नालागढ़ व रामशहर चौक पर भी यातायात का दबाव बढ़ गया है और यहां पर भी जाम जैसी स्थितियों से निपटना पड़ता है, वहीं वाहनों की इतनी भरमार रहती है कि जाम के साथ लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रामशहर मार्ग भी संकरा है और संकरे मार्ग के चलते इस मार्ग पर भी जाम की स्थिति से चालकों को गुजरना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए अब इसके विस्तारीकरण का मामला परवान चढ़ने जा रहा है और मुख्यमंत्री के ध्यान में लाए गए मामले के बाद उन्होंने इसके विस्तारीकरण की घोषणा की है और पीडब्ल्यूडी ने इसका एस्टीमेट भी भेज दिया है। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के एसडीओ राजकुमार शर्मा ने कहा कि प्रीतनगर से लेकर चौंकीवाला तक की सड़क के विस्तारीकरण की मुख्यमंत्री ने नालागढ़ दौरे के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इसका 2.73 करोड़ का प्रांकलन तैयार करके मंजूरी के लिए भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही इसका आगामी प्रौसेस शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App