प्लीज सच बोलें और सही जानकारी दें

By: Sep 18th, 2019 12:30 am

चंबा में आर्थिक गणना के दौरान डीसी विवेक भाटिया ने किया आह्वान, जिला स्तरीय समिति से ली फीडबैक

चंबा –डीसी विवेक भाटिया ने जिला के सभी लोगों से सातवीं आर्थिक गणना हेतु सही सूचना प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने आर्थिक गणना हेतु आयोजित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान सातवीं आर्थिक गणना जिला के लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से की जा रही है। इन केंद्रों के प्रभारी गांव तथा शहरी स्तर पर प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। ये प्रगणक हर भवन व आवास में जाकर परिवारों द्वारा चलाए जा रहे उद्यमों के विषय में सूचना एकत्रित करेंगे। विवेक भाटिया ने कहा कि आर्थिक गणना किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होती है। लोगों द्वारा सही सूचना उपलब्ध करवाने से विकास को नई दिशा मिलती है। आर्थिक उत्पादन का मुख्य साधक होने के साथ-साथ मानव समुदाय योजना व विकास प्रक्रिया का मुख्य लाभार्थी भी है। गांव और शहरों में रह रहे समस्त परिवार आर्थिक प्रगति व विकास में सहायक होते हैं। इन क्रियाक्लापों में समय-समय पर परिवर्तन भी आता रहता है। योजना निर्माण व क्रियान्वयन के लिए इन गतिविधियों का कुछ अंतराल के बाद अध्ययन, विश्लेषण व गणना की आवश्यकता के कारण ही आर्थिक गणना की जाती है। डीसी  ने सभी खंड विकास अधिकारियों को लोगों को आर्थिक गणना के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।

अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों कोे करें जागरूक

खंड विकास अधिकारी ग्राम स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियांे व कर्मचारियों के समन्वय से आर्थिक गणना के प्रति जागरूकता के लिए प्रयास करंेगे। विवेक भाटिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था के संगठित और असंगठित दोनों ही क्षेत्रों के समस्त उद्यमों और उनमें उपलब्ध रोजगार की गणना भावी योजनाओं के लिए उत्तम आंकड़ों का आधार प्रस्तुत करती है। इसलिए यह अनिवार्य है कि लोग गणना के दौरान सही आंकड़े प्रस्तुत करें। बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी प्रेम प्रकाश ने आर्थिक गणना के बारे में विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App