फूल भेंट कर किया ट्रैफिक नियमों के पालन का आह्वान

By: Sep 16th, 2019 12:02 am

कैथल –जिला पुलिस द्वारा एसपी विरेंद्र विज की अगवाई में 15 सितंबर को भी लगातार तीसरे दिन यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों को फूल भेंट करके यातायात नियमों की पालना करने के लिए सचेत किया गया। अभियान के तहत अर्जुन अवार्डी डीएसपी ट्रैफिक रविंद्र सांगवान, डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह, डीएसपी एईसी बलजिंद्र सिंह, डीएसपी कैथल विनोद शंकर, डीएसपी कैथल दो कृष्ण कुमार, डीएसपी गुहला किशोरी लाल तथा जिला पुलिस के सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी दिन भर एसपी विरेंद्र विज के आदेशानुसार केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए मोटर वाहन अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक करने की मुहिम में जुटे रहे। पुलिस पीआरओ ने बताया कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट-2019 के तहत सड़क सुरक्षा मानदंडों और उनके अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए 13 से 15 सितंबर तक हरियाणा में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कैथल पुलिस द्वारा चालकों तथा आम जन को जागरूकता एवं शैक्षिणक अभियान के तहत विभिन्न चौंक चौराहों तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पंफलेट बांटकर यातायात नियमों की अवहेलना करने पर बढे़ हुए जुर्माने से अवगत करवाते हुए जनता को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App