फेगल तक चलाई जाए बस

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

फेगल के लोगों ने आरएम से लगाई सुविधा की गुहार

करसोग  – सुंदरनगर विधानसभा की दूर-दराज स्थित सरकार द्वारा पिछड़ी घोषित परेसी पंचायत के करसोग निर्वाचन क्षेत्र से सटे फेगल गांववासियों ने सुंदरनगर से ब्राहोग-शर्चा तक चलने वाली बस सेवा को फेगल गांव तक चलाने की मांग की है। फेगलवासियों ने बताया कि अगस्त 2011 को सुंदरनगर-फेगल बस सेवा का उद्घाटन भी हो गया था। लेकिन उद्घाटन के दिन के बाद से आज तक उस फेगल बस के दुबारा दर्शन नहीं हो पांए है। सुंदरनगर विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे फेगल गांव आज तक सुंदरनगर से सीधी बस सेवा से नहीं जुड़ पाया है। जबकि करसोग विधानसभा के ऐतिहासिक स्थल पांगणा से फेगल के लिए दिन भर अनेक बसें उपलब्ध हैं। इस बस सेवा के शुरू होने से न केवल सरकार द्वारा पिछड़ी घोषित परेसी पंचायत के गलूहणी, जनौल, गुनफ, धारला, चपनोट, घैंधल, कांगरी, पजैरठी, डूणग, घाड़-कत्याणा, जुड, नींड, बघड़ो, फेगल, मैहप, बाओरी, जमैहल तथा करसोग विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्र की सरकार द्वारा पिछड़ी घोषित मशोग पंचायत के थाची, मशैली, बलिंडी गांवों के साथ करसोग विधानसभा की धार-बेलर पंचायत के शील्ह, कैल्हो, पनाहल तथा पांगणा पंचायत के परेसी पंचायत से सटे गांवों के निवासियों को भी बहुत लाभ होगा। फेगल गांव के झबीराम, घनश्याम, हेतराम, परसराम आदि ने प्रदेश सरकार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी से मांग की है कि सुंदरनगर फेगल बस को शीघ्र चलाया जाए ताकि न केवल सुंदरनगर विधानसभा के अंतिम छोर पर बसे फेगल गांव के लोगों की वर्षों पुरानी ामांग पूरी हो सके अपितु फेगल के साथ लगे करसोग विधानसभा के पांगणा, मशोग, धार-बेलर पंचायत वासियों को भी सुंदरनगर-मंडी आने-जाने में आसानी हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App