फेसबुक एंड्रायड ऐप पर डार्क मोड

By: Sep 24th, 2019 12:06 am

सोशल मीडिया साइट फेसबुक का ऐप उन चुनिंदा ऐप्स में शामिल है, जिनमें यूजर्स को अब तक डार्क मोड नहीं दिया गया है। पॉप्युलर स्मार्टफोन ऐप्स में यूजर्स को डार्क मोड का ऑप्शन मिलता है, लेकिन अब तक फेसबुक ऐप यूजर्स इसका इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फेसबुक अपने मैसेंजर ऐप के लिए डार्क मोड ऑप्शन पहले ही ला चुका है और मेन ऐप पर भी डार्क मोड की एक झलक दिखी है। खास बात यह है कि ऐप में डार्क मोड एक हिस्से में चुपके से छिपा हुआ है, संभव है फेसबुक इसे पूरे ऐप के लिए रोलआउट करने से पहले टेस्ट कर रहा हो। फेसबुक ऐप के लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट में यूजर्स को होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर फेसबुक की ब्रैंडिंग दिखती है और पूरा ऐप व्हाइट बैकग्राउंड वाला है। इससे जुड़ी एक बात यूजर्स को जरूर परेशान करती है कि ब्राइटनेस ज्यादा होने पर स्क्रीन आंखों में चुभती है। यूजर्स लंबे वक्त से ऐप पर डार्क मोड जैसे फीचर का इंतजार कर रहे हैं। फेसबुक ने कहा भी है कि एंड्रॉयड ऐप पर यूजर्स को जल्द ही डार्क मोड दिया जाएगा, लेकिन स्टेबल अपडेट में ऐसा कोई ऑप्शन अब तक नहीं दिखा है। ऐप का वॉच सेक्शन डार्क मोड से इंस्पायर लग रहा है, लेकिन इस तक सीधे नेविगेट नहीं किया जा सकता। ‘गैजेट्स नाउ हिंदी’ की टीम ने पाया कि ऐप पर शेयर किए गए किसी भी वीडियो पर टैप करने पर वीडियो तो प्ले होता ही है, पीछे का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाता है और लाइक, शेयर और कमेंट के ऑप्शन वाइट कलर में दिखने लगते हैं। अगर यही वीडियो किसी पेज या थर्ड पार्टी का है और आपके किसी दोस्त ने शेयर किया है, तो इस पर टैप करते ही ऐप का पूरा इंटरफेस ब्लैक हो जाता है। सिर्फ लाइक या कमेंट जैसे ऑप्शन ही नहीं, सबसे ऊपर दिखने वाला नेविगेशन बार भी ब्लैक दिखने लगता है। यह डार्क मोड की पहली झलक हो सकती है और डार्क मोड मिलने पर ऐप ऐसा ही दिखेगा।  माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी अपने ऐप पर डार्क मोड ऑफर कर रही है। फेसबुक ने इस फीचर को रोल आउट करने को लेकर ऑफिशली अब तक कुछ नहीं कहा है, जिसके चलते अभी साफ नहीं है कि एंड्रॉयड यूजर्स को यह फीचर कब मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App