फॉक्सवैगन पोलो-वेंटो नए अवतार में

By: Sep 15th, 2019 12:08 am

यूरोप की कंपनी ने स्पोर्टी-डायनामिक लुक के साथ भारतीय बाजार में उतारी

चंडीगढ़   – यूरोप की बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने शनिवार को बेहद शक्तिशाली और आकर्षक नई पोलो और वेंटो कार भारतीय बाजार में उतारी। इनका शुरुआती पेशकश मूल्य नई पोलो के लिए आइएनआर 5.82 लाख और नई वेंटो के लिए आइएनआर 8.76 लाख है। फॉक्सवैगन के सुरक्षा, बनावट की गुणवत्ता और ड्राइव करने के मजेदार अनुभव के मूल सिद्धांत को बरकरार रखते हुए नई पोलो और वेंटो को अब अनेक बाह्य बदलावों के साथ पेश किया गया है। इनमें स्टाइल और टेक्नोलॉजी के परम शुद्ध मेल के साथ आकर्षण का वास्तविक संयोजन दिखाई देता है। नई पोलो और वेंटो अब और भी ज्यादा जीवंत, नया और स्पोर्टियर लगती हैं, जिसका श्रेय इसके गठीले साइड स्कर्ट्स, नई स्मोक्ड टेललैम्प्स, जीटीआई प्रेरित हनीकांब फ्रंट ग्रिल और बंपरों को जाता है। इसके अलावा इन कारों में लगा डिफ्यूजर के साथ रियर बंपर इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। नई पोलो और वेंटो के लांच पर बोलते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा कि हम अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कारें पोलो और वेंटो को नए स्पोर्टी और डायनामिक अवतार में पेश करके बेहद उत्साहित है। परिष्कृत संरचना, शक्ति और बेहतर परफॉर्मेंस के असली मिश्रण से भरपूर ये दोनों कारें जर्मन इंजीनियरिंग और सटीकता का एक और उदाहरण हैं। ये दोनों कारें फॉक्सवैगन के असाधारण ड्राइविंग अनुभव को बहाल रखकर खुद को क्रमशः प्रीमियम हैचबैक और नौचबैक सेग्मेंट में अग्रणी स्थान पर स्थापित करतीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App