फोरलेन के गड्ढों में रोपेंगे पौधे

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

जनकल्याण सेवा समिति महादेव ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम

संुदरनगर-नाचन जनकल्याण सेवा समिति महादेव नाचन ने सलापड़ से लेकर डडौर तक फोरलेन पर पडे़ गड्ढों का कड़ा संज्ञान लिया है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 15 दिनों अंदर सड़कों में गड्ढों को बंद नही किया तो समिति आम जनता व सामाजिक संगठनों के साथ मिल करके सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करंेगे और इन गहरे गड्ढों में सदाबहार पौधों का रोपण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान का कहना है कि यह गड्ढे एक फुट से दो फुट गहरे होने पर आने-जाने वाहनों से कई दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। छोटे वाहन स्कूटी, मोटरसाइकिल के टायरों का रात के समय इन गड्ढों मंे अनेक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने विधानसभा सराज तक ही विकास करवाने में सीमित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि नौ विधानसभा में कोई विकास नहीं हो रहा है। सलापड़ से लेकर नौलखा डडौर तक सड़कों पर गड्ढे पड़ने से आने-जाने वाले टूरिस्ट व आम जनता परेशानी झेल रही है, जिसका परिणाम सही नहीं होगा। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, नरेश चौहान, हेमराज, आजाद, प्रेम लाल, केशरी, राम, नीलमणि, शिवानी चौहान, गोविंद राम, काहन सिंह ठाकुर, पंकज चौधरी, भीम सिंह ठाकुर, माला मेहता, भौर से उपप्रधान गुरिया राम, धनी राम, पूर्व उपप्रधान हल्का राम, राज कुमार नायक, सोनू चौहान, भादर सिंह, चांबी पंचायत प्रधान दलीप कुमार, हरमेश अवरोल, रोशन लाल, यशौदा देवी, निट्टु वालिया, उपेंद्र ठाकुर, तिलक राज, हेम प्रभ, तारा चंद, सोहन लाल, ओम प्रकाश भारद्वाज, नंद लाल प्यार सिंह ठाकुर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App