फोरलेन निर्माण पर पुनर्विचार करे सरकार

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

पांवटा साहिब-पांवटा साहिब में सूरजपुर से यमुना पुल तक प्रस्तावित फोरलेन के विरोध में गठित फोरलेन संघर्ष समिति ने केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह उक्त मामले पर पुनर्विचार करें। रविवार को समिति की बैठक लोनिवि विश्राम गृह में हुई, जिसकी अध्यक्षता नागरिक कल्याण समिति के चेयरमैन आरएम रमौल ने की। इस मौके पर व्यापार मंडल और फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने इस मामले में शहरवासियों को उजड़ने से बचाने के अब तक के संघर्ष और प्रयास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति ने प्रधानमंत्री कार्यालय और सड़क परिवहन मंत्रालय तक इस पर याचिका दायर की थी और प्रदेश सरकार को भी केंद्र से निर्देश मिले थे कि इस मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। परिणामस्वरूप एनएच प्राधिकरण ने पहले से छह फुट अधिग्रहण या सड़क की चौड़ाई को कम किया है, परंतु अभी भी सैकड़ों मकान-दुकान नुकसान की जद में हैं। इसलिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किए गए कि केंद्र और राज्य सरकार फोरलेन को लेकर पुनर्विचार करें, क्योंकि अभी भी बाता पुल और यमुना पुल की चौड़ाई कम है। समिति ने नगर के लोगों से आह्वान किया है कि वह आतंकित न हो तथा आगामी कुछ समय तक स्थिति स्पष्ट होने तक अपने मकान खुद न तोड़ें। बैठक के उपरांत सभी सदस्य स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी से भी मिले तथा इस कार्रवाई को रोकने हेतु उनका सहयोग मांगा। इस विषय पर सोमवार को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक एसडीएम कार्यालय में होनी तय की गई है, जिसमें इस मामले पर विस्तार से चर्चा के बाद आगामी रणनीति तय होगी। समिति के अध्यक्ष अनिंद्र सिंह नौटी ने कहा कि समिति शहर के हक में किसी भी हद तक जाने को तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App