बंद नहीं होंगी आंगनबाडि़यां

By: Sep 16th, 2019 12:31 am

कम संख्या वाले केंद्रों पर विभाग का अभी कोई विचार नहीं

 शिमला -कम संख्या वाले आंगनबाड़ी केंद्र  फिलहाल बंद नहीं किए जाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इसे लेकर फिलहाल राहत प्रदान की है, जिसमें अभी कम संख्या वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का कोई विचार नहीं बनाया गया है। विभाग की मानें, तो प्रदेश में चलने वाले बच्चों के कम संख्या वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को फिलहाल बंद करने की कोई योजना ही नहीं है। हालांकि प्रदेश में जहां कम छात्र संख्या वाले शिक्षण संस्थानों को बंद करने पर प्रदेश सरकार गंभीरता से विचार कर रही है, वहीं कम संख्या वाले बच्चों की आंगनबाडि़यों को बंद करने का अभी कोई विचार सरकार का नहीं है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मानें, तो प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी में एक या दो बच्चों के  लिए भी सेवाएं देने में वचनबद्ध है, जिसके लिए विभाग का मानना है कि प्रदेश सरकार इस ओर प्रयासरत है। गौर हो कि प्रदेश में 18916 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें अभी लगभग 50 हजार बच्चों को सेवाएं दी जा रही हैं। हालांकि विभाग यह मानता है कि कई जगह दस से कम बच्चे आंगनबाड़ी में हैं, जिन्हे महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत सेवाएं दी जा रही हैं, लेकिन यदि यह संख्या नहीं बढ़ती है, तो इन केंद्रों में ताले फिलहाल सरकार नहीं लटकाने वाली है। हालांकि पिछले वर्ष भी लगभग 66 केंद्रों और क्रेचिस को कम बच्चों की संख्या को देखते हुए आपस में मर्ज कर दिया गया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। विभाग का मानना है कि  अभी भी 148 ऐसे केंद्र हैं, जो निजी भवनों में चलाए जा रहे हैं। 1400 केंद्र महिला मंडल के भवन और 468 पंचायत घरों में चल रहे हैं। वहीं 2723 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों और अन्य शैक्षणिक केंद्रों में चलाए जा रहे हैं। इसमें विभाग का मानना है कि इन केंद्रों में बच्चे आ रहे हैं और बच्चों की उम्र भी चार से कम है, जिसके कारण इसे नजदीक स्कूल में शिफ्ट नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App