बट्ट खुर्द में पंजाबी से पकड़ा चिट्टा

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

ऊना पुलिस की एसआईयू टीम को मिली बड़ी कामयाबी, मामला दर्ज

हरोली -ऊना पुलिस की एसआईयू टीम ने हरोली के गांव बट्ट खुर्द में एक पंजाबी युवक को चिट्टे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 5.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। नशे के साथ पकड़े गए युवक की पहचान विक्की निवासी बीनेवाल(पंजाब) के रूप में हुई है, जो कि पहले से ही हिमाचल पुलिस की राडार पर चल रहा था। एसआईयू टीम को जैसे ही इसके फिर से हिमाचल के टाहलीवाल क्षेत्र में होने की सूचना मिली तो हैडकांस्टेबल विकासदीप, हरजीत सिंह, कांस्टेबल अनिल दत्ता, अजय व सुरेश की टीम ने इसकी तलाश शुरू कर दी। टीम को सूचना मिली की उक्त नशे का सौदागर बट्ट खुर्द में नशा सप्लाई करने के लिए बैठा है। एसआईयू टीम ने बट्ट खुर्द में पुली पर बैठे इस शातिर सौदागर को दबोच लिया। जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से 5.20 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि विक्की टाहलीवाल व इसके आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा सप्लाई करता था। इसके चलते हिमाचल पुलिस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी। डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि बीनेवाल के एक युवक को 5.20 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App