बड़ी गिरावट के बाद बाजार में सकारात्मक रुख,सेंसेक्स 140 अंक मजबूती के साथ खुला

शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट के बाद बुधवार को निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 140 पॉइंट्स ऊपर 36,621 पर खुला। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 55 अंकों की बढ़त लेकर 10,872.80 पर कारोबार की शुरुआत की।सऊदी अरब के तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हमलों के बाद कच्चे तेल के दाम में तेजी के बीच वैश्विक स्तर पर कमजोर धारणा का असर मंगलवार को घरेलू बाजार पर पड़ा और सेंसेक्स 642.22 अंक यानी 1.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,481.09 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 185.90 अंक यानी 1.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,817.60 अंक पर बंद हुआ था