बड़ी हिमाकत की फिराक में पाक

By: Sep 24th, 2019 12:08 am

आर्मी चीफ  बोले; बालाकोट आतंकी शिविर फिर सक्रिय, 500 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में

चेन्नई – पाकिस्तान ने भारत द्वारा ध्वस्त बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को फिर से ऐक्टिव कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वह खुलेआम भारत को आतंकी हमले की धमकी दे रहा है। हालांकि, आर्मी चीफ  जनरल बिपिन रावत ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारतीय सेनाएं सीमा पर मुस्तैद डटी हुई हैं और वे बालाकोट से आगे भी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि कम से कम 500 आतंकवादी पीओके से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश में हैं। जनरल रावत ने यह भी कहा कि इस्लाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है और धर्म गुरुओं को इस्लाम का सही मतलब बताना चाहिए। सेना प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने खुलेआम बोल दिया है कि हम आतंकी भेजेंगे। इसके लिए पाकिस्तान अक्सर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है, ताकि आतंकवादी आसानी से भारतीय क्षेत्र में घुस जाएं। लेकिन जब जवान सीजफायर उल्लंघन से प्रभावित नहीं होते हैं तो पाकिस्तान नागरिक ठिकानों पर गोले बरसाने लगता है। सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि हम बालाकोट से भी आगे जा सकते हैं। हम चाहते हैं कि दुश्मन केवल अनुमान लगाता रहे। पाकिस्तान ने पीओके स्थित लांच पैड को भी सक्रिय कर दिया है। सेना प्रमुख ने कहा कि इन आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना पूरी तरह से सक्रिय है ताकि घुसपैठ की कोशिश को विफल किया जा सके। बता दें कि भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट आतंकी शिविर पर बम बरसाए थे। इसके बाद कई दिनों तक जैश का यह ठिकाना बंद रहा था।

किश्तवाड़ में तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू – जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को किश्तवाड़ हत्याकांड और हथियार छीनने के मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है और इस मामले में तीन आंतकवादी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी समूह के बैनर तले डोडा जिला में मोहम्मद अमीन उर्फ जहांगीर सरोडी, ओसमा, नसीर अहमद शेख और अन्य ने आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के लिए वर्ष 2016-17 में षड्यंत्र रचा था। अभी तक तीन आंतकवादियों निसार अहमद शेख, निशाद अहमद और अजाग हुसैन को गिरफ्तार किया गया है और ये तीनों किश्तवाड़ के रहने वाले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App