बद्दी के पास डायरिया का कहर, दो बच्चों की मौत, 50 बीमार।

By: Sep 11th, 2019 2:15 pm

बद्दी। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी से सटे शाहपुर गांव में डायरिया ने कहर बरपा दिया है। इससे यहां दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज़्यादा प्रवासी बद्दी व नालागढ़ अस्पताल में उपचाराधीन हैं। स्थानीय उद्योगों में कार्यरत ये प्रवासी बद्दी हरियाणा सीमा पर स्थित शाहपुर गांव में झुग्गी झोपडिय़ां बना कर रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने आसपास के किसी प्राकृतिक स्रोत से पानी पिया, जिस कारण मंगलवार की रात से दर्जनों प्रवासी बीमारी की चपेट में आ गए। डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही हिमाचल और हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और शाहपुर गांव जाकर डायरिया से पीडि़त लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, बद्दी सीएचसी के प्रभारी डाक्टर अरोड़ा ने बताया कि मंगलवार रात से उल्टी दस्त के 50 से ज़्यादा मामले आ चुके हैं। इस दौरान दो साल के बच्चे और तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। उधर, सीएचसी नालागढ़ से डाक्टर रोहित ने बताया कि नालागढ़ में डायरिया के 23 मरीज उपचाराधीन है, जिनकी हालत खतरे से बाहर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App