बद्दी में 453 को मिली नौकरी

By: Sep 8th, 2019 12:20 am

दशहरा मैदान में विधायक परमजीत पम्मी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ; 2351 पदों के लिए हुए साक्षात्कार,1839 ने करवाया पंजीकरण

बीबीएन –श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा शनिवार को बद्दी स्थित दशहरा मैदान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।  जिसका शुभारंभ दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में 52 औद्योगिक इकाइयों के नियोक्ताओं ने भाग लिया तथा विभिन्न वर्गों के 2351 पदों के लिए साक्षात्कार लिए। रोजगार मेले में 1839 बेरोजगार युवक-युवतियों ने पंजीकृत करवाया तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा साक्षात प्रक्रिया के उपरांत 453  युवक एवं युवतियों को विभिन्न पदों के लिए उत्तीर्ण घोषित कर  नियुक्ति पत्र दिए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह पम्मी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए संवेदनशील है तथा बेरोजगारी की समस्या के उन्मूलन के लिए प्रदेश में उद्योग  पर्यटन स्वास्थ्य  तथा खेल के क्षेत्र में  निवेश को बढ़ावा देने के लिए  हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत नवंबर माह में  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक बड़े स्तर की इंवेस्टर मीट का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश में कुल 80 हजार करोड़ रुपए के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके अंतर्गत अब तक करीब चालीस हजार करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में दस हजार करोड़ रुपए की निवेश का लक्ष्य निर्धारित  है तथा अब तक पर्यटन क्षेत्र में निवेश हेतु आठ हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जा चुके है। दून क्षेत्र के विधायक ने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के माध्यम से भी प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों में कौशल विकसित किया जा रहा है तथा उन्हें रोजगार के इलावा स्वरोजगार के भी अनेक अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । इस अवसर पर उन्होंने श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत पांच श्रमिकों को  सोलर लालटेन भी वितरित कीं। इस अवसर पर नगर पालिका बद्दी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, समाज सेवक गुरमीत कौंडल, संजीव सचदेवा, जिला रोजगार अधिकारी सोलन गुमान सिंह वर्मा रोजगार अधिकारी बद्दी सीमा गुप्ता श्रम अधिकारी बद्दी मनीष करोल सां ियकी सहायक संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App