बरठीं में वैज्ञानिकों पर बरसे इनाम

By: Sep 22nd, 2019 12:28 am

अल्फा स्कूल में 27वें उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान मेले के समापन अवसर पर सजे रंगारंग कार्यक्रम

बरठीं -अल्फा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं में 27वें झंडूता उपमंडल स्तरीय तीन दिवसीय बाल विज्ञान मेले का समापन हो गया। इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षक विंग प्रकाश चंद धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम पाठशाला के प्रधानाचार्य ठाकुर दास शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला विज्ञान पर्यवेक्षक बिलासपुर अमृत महाजन ने बताया कि इस बाल विज्ञान मेले में उपमंडल झंडूता के तहत आने वाले 66 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के 410 बच्चे भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस विज्ञान मेले में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, एक्टीविटी कार्नर, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, मेथैमैटिक्स ओलंपियाड व विज्ञान प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथी प्रकाश धीमान ने कहा कि बच्चों की विज्ञान में रुचि पैदा करने के लिए इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वह बच्चों का सहयोग कर नए-नए मॉडल तैयार करें, ताकि आने वाले समय में बच्चे देश के लिए मिशाइलमैन व चंद्रयान जैस अविष्कारों को जन्म दे सकें। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस प्रकार के छोटे मॉडल तैयार किया जाते हैं तथा बाद में यही बच्चे देश के लिए वैज्ञानिक बनकर नई-नई खोज करेंगे। उन्होंने कहा आजकल प्रतिस्पर्धा का दौर है। बच्चे एक-दूसरे से अच्छा करने की कोशिश करते हैं, जिसमें अध्यापकों को उन्हें आगे बढ़ने में पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए, ताकि यही सोच आगे चलकर देश के काम आए। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए, जिसमें वंशिका का नृत्य व अदिती के गानों ने सबका मन मोह लिया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अल्फा स्कूल बरठीं के अक्षय कुमार ने प्रथम, बरठीं की प्रियंका ने द्वितीय व घराण की तनुप्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर सेकेंडरी वींग में बरठीं की शिवानी राणा व अदिति शर्मा ने प्रथम, अल्फा स्कूल बरठीं ने द्वितीय व झंडूता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि सीनियर रूरल वींग में बरठीं की तान्वी देवी व अक्षिता शर्मा ने प्रथम, रहन शिक्षा निकेतन झंडूता के अनंत सोनी व मोहित चंदेल ने द्वितीय व समोह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जूनियर रूरल में जेजवीं के कार्तिक शर्मा ने प्रथम, समोह ने द्वितीय व ज्योति पब्लिक स्कूल बरठीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एक्टीविटी कार्नर के सीनियर वींग में बरठीं की शिवानी ने प्रथम, अल्फा स्कूल बरठीं की प्रिया ने द्वितीय व  झंडूता के शिवम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, सीनियर रूरल में समोह की पलक ने प्रथम, ज्योति पब्लिक स्कूल बरठीं की ज्योति नमन ने द्वितीय व रहन शिक्षा निकेतन झंडूता के शारदा ने तृतीय स्थान प्राप्त, जूनियर रूरल मेें बड़गांव के आयूष ने प्रथम, जेपीएस की ज्यलिखा ने द्वितीय व एपीएस के क्रिस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेथेमैटिक्स ओलम्पियाड के सीनियर सेकेंडरी वींग में समोह के अजय ने प्रथम, बरठीं के अभिजीत ने द्वितीय व जड्डू कुल्जयार के हर्ष ने तृतीय स्थान, सीनियर वींग में तलाई के कुलदीप सिंह ने प्रथम, बरठीं की कंचन शर्मा ने द्वितीय व डाहड की आस्था ने तृतीय स्थान व जूनियर वींग में अल्फा स्कूल की प्रियंका गौतम ने प्रथम, जेपीस्कूल बरठीं की निधि शर्मा ने द्वितीय व ठठल-जंगल की सोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रोजेक्ट में अल्फा स्कूल बरठीं की आंचल ने प्रथम, घराण की अक्षिता ने द्वितीय व बरठीं की अंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं सीनियर रूरल में घराण की अदिति कुमारी ने प्रथम, घंडीर के धर्म पाल ने द्वितीय व समोह के शुभम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजेंद्र वर्मा, महासचिव अवनीश कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान संजीव राठौर, बरठीं के प्रधानाचार्य जगवीर जम्वाल, अंदरोली के मुख्यध्यापक सुरेश ठाकुर, बीआरसी अतुल शर्मा, देशराज, सुरेंद्र पाल धीमान, रतन लाल, राजेंद्र डोगरा, स्थानीय पाठशाला के शैक्षणिक उपप्रधानाचार्य लता शर्मा, रचना शर्मा, नवीन गौतम, शालिनी कौंडल, पूजा, उमा, तमन्ना, चंद्रलेखा, कमलेश, सोनिका, सूरजीत, अनिल सहित विभिन्न स्कूलोें के अध्यापक व निर्णायक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App